क्या आज भी मुंबई इंडियन्स की हार के लिए रोहित शर्मा जिम्मेदार है
केकेआर ने मुंबई को आज भी 24 रन से हरा दिया
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की शुरुआत के पहले यदि रोहित शर्मा को निकाल दिया होता तो आज टीम की ऐसी दूरदर्शन नहीं होती , KKR के खिलाफ रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे थे ,ऐसे में हार्दिक पांड्या ने ग्राउंड पर बेहतरीन कप्तानी की ,एक वक्त तो KKR का स्कोर 6.1 ओवर में 57 पर पांच हो गया था। हालांकि बाद में 169 तक पहुंच गई ।रोहित शर्मा जानबूझकर खराब चल रहे हैं ,ताकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी का मजाक बनाया जा सके ।रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की जीत के लिए नहीं बल्कि टीम की हार के लिए खेल रहे हैं ।
KKR के सामने भी रोहित शर्मा 12 गेंद पर 11 रन बनाकर चलते बने, आज कोई स्ट्राइक रेट का रोना नहीं रहेगा, स्ट्राइक रेट के लिए विराट कोहली को ट्रोल किया जाएगा ,मुंबई इंडियंस की हार का सारा ठीकरा हार्दिक पांड्या के सिर फोड़ा जाएगा। रोहित शर्मा दूध के धुले हैं, उनकी हर नाकामी माफ कर दी जाएगी । इस सीजन रोहित शर्मा की वजह से मुंबई आईपीएल से बाहर हुई है, यह कड़वा है लेकिन सत्य है ,यह बयान भारत यारी के ओनर और पत्रकार सुशांत मेहता ने दिया है, आप सभी कमेंट करके जरूर बताइए आप सबकी अपनी राय क्या है, क्या मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा जिम्मेदार है या नहीं?