झारखंड के रांची में सोमवार सुबह की ED की छापेमारी में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलम गीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर में भारी मात्रा में कैश …..
झारखण्ड रांची 6 May 2024 12:00
Ranchi Huge Cash Recovered
झारखंड के रांची में सोमवार सुबह ED की छापामारी में राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से भारी मात्रा में कैस बरामद किया गया है । यह नगदी करीब 25 से 30 करोड रुपए के बीच होने का अनुमान है।
Ranchi Huge Cash Recovered
रांची में सोमवार सुबह से ही कई जगहों पर ED की टीमें रेड कर रही है । लोकसभा चुनाव के बीच ED के छापे में मिल रहे इस भारी कैस को लेकर राजनीति का माहौल बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है।
छापेमारी के बाद सामने आए एक वीडियो और तस्वीरों में केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को एक कमरे में बड़े बैग से नोटों की गड्डियां निकलते हुए दिखाया गया है। कुछ केंद्रीय बल की सुरक्षा कर्मी भी ED के अफसरो की मदद करते दिखे।
ED के अफसरो को जिस घर से नोटों का यह जखीरा मिला है । वह झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर का बताया जा रहा है।
ED सूत्रों ने कहा की नगदी की सटीक राशि का पता लगाने के लिए गिनती की जा रही है। जो की 25 से 30 करोड रुपए के बीच हो सकती है । सूत्रों ने कहा की नगरी में फिर से ₹500 के नोट में है।और कुछ आभूषण भी बरामद किए गए हैं ।
झारखण्ड के 70 वर्षीय मंत्री आलम गीर आलम कांग्रेस के नेता हैं ।और झारखंड विधानसभा में पाकुड़ सीट से विधायक हैं।
ED की यह छापेमारी ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ी हुई है । जिन्हें पिछले साल ED ने गिरफ्तार किया था।
ED ने पिछले साल एक बयान जारी कर आरोप लगाया था कि रांची में ग्रामीण कार्य विभाग में मुख्य अभियंता के रूप में तैनात वीरेंद्र कुमार राम ने ठेकेदारों को टेंडर अलॉट करने के बदले में उनसे कमीशन के नाम पर अपराध की आय अर्जित की थी ।उसके बाद अप्रैल में अधिकारी की 39 करोड रुपए संपत्ति जप्त की गई थी
ED के बयान में कहा गया था कि इस प्रकार अपराध से आयोजित आय का इस्तेमाल वीरेंद्र कुमार राम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा ऐसो आराम की जिंदगी जीने के लिए किया जाता था। वीरेंद्र कुमार राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक शिकायत से जुड़ा हुआ है।
ED द्वारा इसमें हिसाब नगदी को गिनने के लिए बैंक अफसरों को बुलाने के साथ ही कैश काउंटिंग मशीनें मंगाई गई है । इस छापेमारी के बाद राज्य में विपक्षी दल भाजपा झामुमो और कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार पर भ्रष्टाचार की आरोप लगाकर हावी होती दिख रही है।