हिंदू धर्म के अनुसार पशु पक्षियों को खाना खिलाने से बड़ा पुण्य लाभ मिलता है । जो लोग सुबह-शाम पशु पक्षियों को भोजन देते हैं। उनके घर में कभी भी अन्न धन का अकाल नहीं पड़ता।
ज्योतिषविदों की मानें तो धरती पर ऐसे दो जीव हैं, जिन्हें नियमित आटा खिलाने से इंसान के अच्छे कर्म बढ़ते हैं और जीवन में सुख संपन्नता बन रहती है।
१. गाय की सेवा करने से नौ ग्रहों की कृपा प्राप्त होती है, अगर किसी को संतान या संपत्ति से जुड़ी समस्या हो तो गाय को आटे का पेड़ा जरूर खिलाना चाहिए।
२.गाय को आटे का पेड़ा खिलाने कुण्डली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती। ऐसे लोगों के घर में गरीबी कभी पांव नहीं पसारती है । आप गाय को हरा चारा या केला भी खिला सकते हैं।
३. मछली
आपने अक्सर लोगों को मछली को आटे की गोलियां या चारा डालते हुए देखा होगा। मछलियों को सुबह सूर्य उदय के समय या सूर्यास्त से पहले आटे की गोलियां डालना बेहद ही शुभ माना जाता है।
कहते हैं कि जब कुंडली में धन प्राप्ति की समस्या हो और धन कमाने में बाधा आ रही हो , या बहुत कर्ज हो गए हो तो, मछलियों को चारा डालना बहुत ही अच्छा होता है ,
ध्यान रहे कि घर में रखे एक्वेरियम में मछलियों को चारा डालने पर यह परिणाम प्राप्त नहीं होता है ।आपको नदी या तालाब जैसी किसी जगह पर ही इन्हें भोजन देना चाहिए ।
ज्योतिषाचार्य कहते हैं की, मछलियों को शुक्रवार के दिन आटे की गोलियां खिलाने से धन का अभाव नहीं होता है, ऐसे लोगों से गरीबी हमेशा कोषों में दूर रहती है।
Jai shree ram