जयमाल के बाद दूल्हे को देखकर क्यों बढ़की दुल्हन? शादी से इन्कार, बुलानी पड़ी  पुलिस

अंबेडकर नगर जिले में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के  सिझौली में  आई बारात के दौरान द्वार पूजा और जयमाल के बाद दूल्हे के पैर में उंगलियां ना होने पर दुल्हन भड़क गई और उसने शादी करने से मना कर दिया।
अचानक सारी खुशियां वाद विवाद और हंगामे  की भेंट चढ़ गई।गांव वालों ने बारातियों के को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर सुलह समझौता कराया।
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के गांव मुजाहिदपुर टंडवा निवासी मनोज कुमार राजभर पुत्र मनीराम राजभर का विवाह अकबरपुर कोतवाली के सिझौली घेरवा में तौर हुआ था। बीते गुरुवार को बारात नाचे  गाने वा धूम धाम के साथ घेरवा गौतम राजभर के घर पहुंचती है। जहां पर द्वार पूजा के साथ वर वधू एक दूसरे को वरमाला भी पहनाते हैं। और पांव पूजने की रस्म के लिए मंडप में बैठते हैं। इस दौरान पांव पुजाई के दौरान एक महिला दूल्हे के पैर से मोजा निकाल देती है ।तो पता चलता है कि दूल्हे के पैर की उंगलियां है ही नहीं, थोड़ी देर कान्हा फूसी के बाद जब यह बात दुल्हन को पता चली,तो दुल्हन ने विवाह करने से तत्काल मना कर दिया। जिस पर दोनों पक्षों में जमकर बवाल भी हुआ ।परंतु दुल्हन दोबारा शादी के लिए तैयार नहीं हुई । इस बीच ग्रामीणों ने बारातियों को बंधक बना लिया
इससे पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया ।सूचना पर पहुंची अकबर पुलिस ने बारात के लोगों को वहां से रवाना किया ।और अफरा तफरी के माहौल को शांत कराया ।दूसरी तरफ पुलिस ने दोनों पक्षों को मंडप से कोतवाली लाकर मामले में पूरे दिन पूछताछ की। मामले में अकबरपुर कोतवाली में वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया है। दोनों पक्षों का जो खर्च शादी में हुआ है वह एक दूसरे को दे देंगे ,इसी बात पर सुलह हुई है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!