यूपी के मैनपुरी जिले में सेक्स रैकेट का मामला आया है सामने। यहां एक होटल में पुलिस ने जब छापा मारा तो कमरे के अंदर का नजारा देखकर पुलिस को भी शर्म आ गई । दो कमरों में युवा की होती है बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में मिले।
जबकि एक कमरे में युवती कस्टमर का इंतजार कर रही थी । पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है , पुलिस के आने से पहले होटल का मालिक भाग निकला। होटल मालिक की तलाश में ताबिश दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार शहर के पावर हाउस रोड स्थित शिवम होटल एवं रेस्टोरेंट में कई दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा था। होटल में युवतियां और महिलाओं को बुलाया जाता था, यही पर युवकों के साथ सौदेबाजी होती थी । बातचीत फाइनल होने के बाद युवक को युवती के साथ कमरे में भेज दिया जाता था ।
देह व्यापार के धंधे की खबर जब पुलिस को लगी तो छापा मारने के लिए योजना बनाई। कोतवाली इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने होटल पर छापा मारा।
पुलिस ने जब होटल के कमरे खुलवाए तो अंदर का नजारा देखकर शर्मसार हो गई ।कमरे के अंदर बिस्तर पर युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। एक कमरे के अंदर से केवल युवती मिली उसका कस्टमर आ रहा है,
उसी के इंतजार में बैठी थी। होटल के कमरे में कई तरह की चीज भी बरामद हुई है ।पुलिस ने तीन युवक और तीन युवतियो को गिरफ्तार किया है ।पुलिस में मौके से होटल के मैनेजर को ही पकड़ा है ।
पुलिस ने राज वैश्य ,नगला खरा भोगांव के सौरभ ,पुराना बाजार बेवर के दिव्यांश ,अशोक सिंह चौहान ,और तीन युद्धों की युवतियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
CO CITY अजय सिंह चौहान ने बताया कि शहर के ही एक होटल में अवैध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इस पर इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में होटल पर छापा मारा गया ।वहां के कमरों में आपत्तिजनक सामग्री मिली ।जबकि कुछ जोडे आपत्तिजनक स्थिति में मिले ।पुलिस ने 6 को गिरफ्तार कर लिया है।