महिंद्रा xuv3xo लॉन्च लाइव :बेहतरीन फीचर्स के साथ आज होगी लॉन्च महिंद्रा xuv3xo लॉन्च लाइव

Suv बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा की ओर से आज नई suv के तौर पर xuv3xoको लांच किया जाएगा
महिंद्रा xuv3xo लॉन्च लाइव बेहतरीन फीचर्स के साथ आज होगी लॉन्च
ऑटो डेस्क नई दिल्ली।देश की प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी  महिंद्रा xuv3x0 को लाने की तैयारी हो चुकी है
कंपनी की ओर से आज दमदार एसयूवी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा एसयूवी में किस तरह की फीचर्स इंजिन को दिया जा सकता है
हम इसकी जानकारी आपको दे रहे हैं महिंद्रा xuv3x0  लांच होने से पहले सामने आई पहली फोटो

महिंद्रा की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में  एसयूवी3xoको कुछ ही देर में लॉन्च किया जाएगा
लॉन्च से पहले कंपनी के प्लांट में खड़ी हुई एक्सयूवी की पहली झलक सामने आई है ,महिंद्रा की ओर से कुछ ही देर में कॉन्पैक्ट एसयूवी के तौर पर एक एसयूवी 3Xo को लांच किया जाएगा
नासिक में कंपनी के प्लांट में कुछ इस तरह से तैयारी की गई है
महिंद्रा xuv3x0 सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स: ADAS और पैरानोमिक सनरूफ के साथ आएगी एसयूवी
  महिंद्रा अपनी xuv300 को दो ऐसे फीचर्स के साथ ला रही है जिनको इस सेगमेंट में किसी अन्य एसयूवी में नहीं दिया जाता इसमें लेवल 2 ADAS और पैरानोमिक सनरूफ को दिया जाएगा
एसयूवी में कंपनी की ओर से  इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को डिजिटल रखा गया है जिसमें बाई ओर स्पीड, ड्राइविंग मोड को दिया गया है। और दाई और आरपीएम, गियर स्पीड ,और टेंपरेचर की जानकारी मिलेगी ।इसके बीच में समय, तापमान और सेटिंग की जानकारी मिलेगी
डुएल टोन प्रीमियम इंटीरियर के साथ आएगी SUV एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर को भी डुएल टोन थीम पर रखा गया है, इसके साथ इसमें सॉफ्ट टच लेदर को भी दिया जा सकता है ।एसयूवी में सीट्स को BEIGE और डैशबोर्ड के ऊपर हिस्से को ब्लैक रंग की थीम के साथ दिया जा सकता है
महिंद्रा xuv3XO एसयूवी के  एक्सटीरियर में होगी यह खूबियां
एसयूवी के एक्सटीरियर में ड्रॉप डाउन एलइडी डीआरएल, नए हेडलैंप ,ट्रायंगुलर इंसर्ट के साथ नई फ्रंट ग्रिल को दिया गया है ।इसके अलावा इसके रियर में भी शेप एलइडी कनेक्ट टेल लैंप मिलते हैं


एसयूवी में मिलेंगे बड़े काम के फीचर्स
महिंद्रा की इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा इसमें अपने सेगमेंट के सबसे बड़े पैरानोमिक  सनरूफ के साथ ही वेंटीलेटिड फ्रंट सीट,  और फ्रंट और रियर डिफॉगर कनेक्टिड कार तकनीक, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल एप के जरिए कई फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी ,
इन कॉन्पैक्ट एसयूवी से होगा सीधा मुकाबला
MAHINDRA SUV EXOकॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च कर रही है SUV का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सोंन, हुंडई वेन्यू ,मारुति ब्रेजा, किया सोनेट जैसी एसयूवी के साथ होगा।
महिंद्रा की नई एसयूवी में मिलेगा कई ट्रिम का विकल्प रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा अपने xuv3X0 को 4 से 5 ट्रिम में ऑफर कर सकती है जिसमें मैक्स AX, AX3, AX5, AX7, के अलावा लग्जरी और प्रो पैक वर्जन के भी विकल्प मिल सकते हैं
एसयूवी में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर  मिल सकते हैं उम्मीद है कि अपने सबसे नई एसयूवी में भी महिंद्रा सुरक्षा का काफी ध्यान रखेगी इसमें एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा ,फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर ,ADAS जैसी सेफ्टी फीचर्स को दिया जा सकता है ,हालांकि इनमें कुछ फीचर्स को सभी वेरिएंट में नहीं दिया जाएगा

SUV को किस कीमत पर किया जा सकता है लॉन्च
महिंद्रा की सबसे नई ऐसी हुई xuv3XO की कीमत जानकारी कुछ ही देर में मिल सकती है उम्मीद की जा रही है इससे कंपनी की ओर से ₹800000 के आसपास की शुरुआत की कीमत पर पेशकश किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!