उत्तर प्रदेश बरेली :शादी के बाद हर लड़की पति और ससुराल वालों को लेकर कई तरह के सपने बुनती है, लेकिन कुछ लड़कियों का सपना शादी के पहले दिन ही टूट जाता है .यूपी के बरेली जिले में भी कुछ ऐसा ही हुआ शादी के बाद दुल्हन जब ससुराल पहुंची तो उसे अपने पति की असलियत का पता चला! सुहागरात पर जब दुल्हन पति के पास पहुंची तो वह घबराने लगा पत्नी के हाथ लगाते ही दूल्हा पसीने पसीने हो गया! इसके बाद दुल्हन अपने भाई को कमरे में भेजा .और फिर एक शर्त रख दी । पति के शर्त सुनकर दुल्हन के होश उड़ गए। उसने पति की शर्त करने से साफ इनकार कर दिया। और ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामला बिजली चैनपुरा का है पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि बीते साल उसकी भमोरा के रहने वाले एक युवक से शादी हुई थी । शादी में हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया गया था । सुहागरात पर जब वह पति के पास पहुंची तो पति घबराने लगा । शादी की पहली रात में ही पति ने उससे दूरी बना ली ।कई दिनों तक उसके पति की इसी तरह की हरकतें करता रहा ।
कुछ दिन बाद उसके पति की असलियत पता चली। उसका पति नपुंसक था ,ससुराल वालों ने यह बात छुपाई थी। पीड़िता ने जब इस बारे में ससुराल वालों ने कहा तो वह मार पीट करने लगे ।
पीडिता ने बताया कि एक दिन उसने पति से संबंध बनाने के लिए कहा तो वह अपने भाई को कमरे में ले आया। और उसी के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा दिया। पीड़िता ने देवर के साथ संबंध बनाने से मना कर दिया ।
पिडिता का कहना है कि इसके बाद वह अपने मायके आ गई ।और घर वालों को पूरी बात बताई। ससुराल से आते समय उसने पति का इलाज करने की भी बात कही थी। लेकिन वह नहीं माने। पीड़िता नवंबर 2023 को दोबारा ससुराल पहुंची और पति का चेकअप कराया। पति की रिपोर्ट में शारीरिक रूप से अक्षम होने की पुष्टि हुई। इलाज करने के नाम पर ससुराल वाले भड़क गए। और उन्होंने मायके से ₹100000 लाने की बात कही। इसके बाद ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने उसके सारे जेवर उतरवा कर रख लिए ।और मायके भेज दिया