राजस्थान कोटा भारत अपने भांजे रोहित के साथ तलमण्डी प्राइवेट सेक्टर में एक मकान में पीजी में रहता था.भारत के कमरे से पुलिस को दो लाइन का सुसाइड नोट भी मिला, है जिसमें लिखा है कि ‘पापा सॉरी इस बार भी मेरा सिलेक्शन नहीं हो पाएगा’ इस सुसाइड नोट से साफ हो रहा है कि भारत पढ़ाई को लेकर टेंशन में था
राजस्थान की कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. छात्र भारत राजपूत 20 धौलपुर का रहने वाला था, जो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था ,वह निजी कोचिंग में एडमिशन लेने के बाद यहां पढ़ाई कर रहा था. भारत अपने भांजे रोहित के साथ तलमंडी प्राइवेट सेक्टर में एक मकान में पीजी में रहता था।
भारत के कमरे से पुलिस को दो लाइन का सुसाइड नोट भी मिला है इसमें लिखा है ” सॉरी पापा इस बार भी मेरा सिलेक्शन नहीं हो पाएगा” इस सुसाइड नोट से साफ हो रहा है कि भारत पढ़ाई को लेकर टेंशन में था जवाहर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर रामनारायण ने बताया दो बार उसका सिलेक्शन नहीं हुआ ऐसे में उसे डर था कि बार भी उसका सिलेक्शन नहीं हो पाएगा
पहले दो बार भी नहीं हुआ था छात्र का सिलेक्शन भारत के बहन जरूर इतने पुलिस को बताया कि भारत पहले भी दो बार तैयारी कर चुका है लेकिन उसका सिलेक्शन नहीं हुआ इस 5 में को उसका नीट का एग्जाम था उससे पहले ही उसने फंदा लगाकर जान दे दी पुलिस ने बताया कि भारत नीट की तैयारी कर रहा था इस साल उसका तीसरा अटेम्प्ट था पहले 2 साल उसने कोटा में रहकर तैयारी की लेकिन उसका सिलेक्शन नहीं हो सका
बाल कटवाने गया था भांजा छात्र ने की आत्महत्या
तीसरी साल फिर वह तैयारी करने कोटा आया था ,सब इंस्पेक्टर रामनारायण ने बताया कि सुबह 11:00 बजे हमें सूचना मिली की कोचिंग छात्र ने फांसी लगा ली, उसका भांजा और यह दोनों एक ही कमरे में रहते थे, भांजा बाल कटाने चला गया पीछे से उसने सुसाइड कर लिया ,भारत के भांजे रोहित ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई को लेकर कभी टेंशन की बात भी नहीं की ,कोचिंग टेस्ट में भी उसके ठीक-ठाक नंबर आ रहे थे, सोमवार रात को भारत मोबाइल देख रहा था, पढ़ाई के बाद मोबाइल कुछ देर देखा और उसके बाद सो गया सुबह 9:00 बजे करीब उठा था ।
रविवार को रोहतक के छात्र ने की थी आत्महत्या कोचिंग नगरी में पिछले तीन दिन में यह दूसरी घटना है ,रविवार शाम को हरियाणा के रोहतक के रहने वाले 20 साल की सुमित ने भी अपने हॉस्टल के कमरे में जान दे दी थी, सोमवार को ही सुमित के सव का पोस्टमार्टम करवाया गया था, सुमित का भी 5 मई को नीट का एग्जाम था, और सोमवार को ही उसे घर जाना था ,मगर उससे पहले ही उसने सुसाइड कर लिया और मंगलवार दोपहर 12:00 बजे धौलपुर के भारत में सुसाइड कर लिया ,इस साल की है दसवीं घटना है साल 2023 में 29 बच्चों ने कोटा में सुसाइड किया था।