लखनऊ 5 May 2024 09:40 AM
Husband And Wife: दोस्त के साथ समलैंगिक संबंध होने की बात छिपाकर युवक ने कानपुर की युवती से शादी कर ली ।दहेज में लाखों रुपए और जेवर लेने के बाद भी युवती को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता रहा। पति की बेरुखी से परेशानी हो कर युवती ने मां को आप बीती बताई। इस बीच पति के फोन से युवतीत को एक नंबर मिला ।व्हाट्सएप चैट चेक करने पर पति के समलैंगिक होने का पता चला। यह आरोप लगाते हुए महिला के पिता ने ठाकुरगंज कोतवाली में दहेज प्रताड़ना और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। फरवरी महीने में हनीमून के लिए युवती बैंकॉक गई थी। जहां पहुंचने पर पति के बाल नहीं होने और बिग लगाने का पता चला ,तो युवती हैरान रह गई।
कानपुर करनैलगंज निवासी युवती की शादी 29 जनवरी 2024 में लखीमपुर खीरी मिश्राना के एक युवक से हुई थी। जो गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में सेल्स एनालिसिस्ट है । ठाकुरगंज स्थित बेबियन इंपीरियल में शादी के रस्में पूरी हुई थी। युवती के पिता के मुताबिक दहेज के साथ शादी में मिलाकर करीब 20 लख रुपए खर्च हुए थे
सबको पता है तुमसे दहेज के लिए शादी की है समलैंगिक होने की बात छिपाकर शादी करने पर युवती ने पति से विरोध दर्ज कराया था। इस पर उसे मारा पीटा गया। युवक ने दावा किया कि उसके समलैंगिक होने के बात उसके माता-पिता को पता थी ।शादी तो केवल दहेज वसूलने के लिए की थी ।हकीकत पता चलने पर युवती ने माता-पिता को फोन कर जानकारी दी थी