नया कूलर खरीदने के बारे में सोच रहे,हो तो आपको थोड़ा रुक जाना चाहिए! ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपका पुराना कूलर भी नए जैसा हो जाएगा!साथ ही इसकी मदद से आपको AC जैसी कूलिंग भी मिलने वाली है।
कूलर पूराना होने के बाद उसकी ठंडक कम होने लग जाती है!इसके पीछे बहुत सारी वजह होती है! लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आपका पुराना कूलर भी बर्फ जैसी ठंडी हवा देने लगेगा! और इन तरीकों को आप घर बैठे आजमा सकते हैं, यही वजह है कि आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है!तो चलिए ऐसे ही घरेलू नुस्खे के बारे में आपको बताते हैं!!
कूलिंग पैड कूलर की ठंडक के लिए कूलर की ठंडी हवा पाने के लिए कूलिंग पैड सीधे तौर पर जिम्मेदार होते हैं। यही वजह है कि आपको समय-समय पर इन्हें बदल देना चाहिए!अगर आप ऐसा करेंगे तो कुलिंग काफी अच्छी मिलेगी! इसके अलावा कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं होती है !
आप कंपनी की मदद से भी अपने कूलर का कूलिंग पैड को चेंज करवा सकते हैं! और अगर खुद भी चेंज करना चाहे तो आसानी से घर पर कर सकते हैं!बस आपको कूलिंग पैड खरीद करके लाने होंगे!
पंखे की सफाई कूलर का फैन यानी कूलर का पंखा भी बहुत ज्यादा मायने रखता है,अगर आप अपने कुलर में अच्छी हवा चाहते हैं,तो कूलिंग फैन भी आपका साफ होना चाहिए,यह आपकी काफी मदद करता है!अगर फैन साफ होगा तो आपके लिए काफी आसानी होगी! ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप समय-समय पर खुद ही कूलर के फैन की सफाई करते रहें!
ऐसा करने से कूलर हवा काफी अच्छा देता है, और स्पीड में भी हवा देता है!
पानी के पंप की सफाई: कूलर का पंप भी साफ करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, इससे बहुत ज्यादा आसानी होने वाली है, यह ज्यादा पानी उठाएगी तो कुलिंग भी ज्यादा अच्छी होने वाली है!जो काफी आपके लिए मददगार साबित होता है! क्योंकि जितना ज्यादा पैड़ पानी पर होगा, उतनी ही कूलिंग होने वाली है!जो काफी फायदेमंद साबित होने वाली है!इसे साफ करने के साथ-साथ पानी भी बदलते रहना चाहिए!!