500 करोड़ के आलीशान पैलेस,40 लाख का बाथरूम, लग्जरी स्पा सेंटर , को लेकर विवादों में आए पूर्व सीएम जगन रेड्डी


Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी के नए आलीशान महल जिसे जगन पैलेस के नाम से भी जाना जाता है! जगन पैलेस ने सब का ध्यान अपनी ओर खींचा है! इस समय रुषि कोंडा  हिल पर बने इस महल की कुल लागत करीब 480 करोड रुपए बताई जा रही है! जो इसे विशाखापट्टनम शहर का एक प्रमुख आकर्षण बना रहा है!
महल की ऐसी खासियत है कि वह किसी का भी मन मोह ले,महल में 12 से ज्यादा लग्जरी बेडरूम है! अत्यधिक थिएटर हाल है,महल में 200 झूमर लगे हुए हैं, जो कि प्रत्येक 15 \ 15 लख रुपए का है ,!
इसके अलावा इस महल के इंटीरियर डिजाइनिंग पर करीब 33 से 34 करोड रुपए खर्च हो चुके हैं! यहां लाखों रुपए के स्पा सेंटर और मसाज टेबल भी मौजूद है! जो इसकी भव्यता को चार चांद लगा रहे हैं!
इस महल की खासियत महंगे बाथरूम और अन्य सुविधाएं
इस महल के बाथरूम भी किसी होटल से कम नहीं है! सिर्फ बाथरूम बनाने में ही 40 लख रुपए की लागत आई है!और इसमें 12,12 लाख के तो कमोड लगे हुए हैं! 10 एकड़ जमीन पर बने इस महल में सात ब्लॉक शामिल है,जिनमे बैंक्विट सुविधा अत्यधिक कॉन्फ्रेंस हॉल और शानदार लाइटिंग की व्यवस्था की गई है! इस महल से समुद्र तट का नजारा देखते ही बनता है!
YSR सरकार के हवाले से बताया गया है कि यह महल जनता के लिए बनाया गया है! हालांकि इस महल की भव्यता और इसमें उपलब्ध सुविधाएं नीजी संपत्ति के रूप में भी देखा जा सकता है!
अन्य नेताओं की भव्य संपत्तियां वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी के इस महल ने अन्य नेताओं की आलीशान संपत्तियों की भी याद दिला दी है!
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मायावती पर भी सत्ता में रहते हुए अपने निजी बंगले को भव्य बनाने का आरोप लग चुका है ! जगन पैलेस न केवल विशाखापट्टनम का एक प्रमुख आकर्षण बन चुका है! बल्कि आज चर्चा का विषय भी बना हुआ है !अब देखना यह है कि इस महल के बारे में और क्या-क्या खुला से होते हैं!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!