35 साल की बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, 10 दिन पहले घर से भागे मंदिर में रचाई शादी

35 साल की बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, 10 दिन पहले घर से भागे मंदिर में रचाई शादी
यूपी के मऊ में सामाजिक रिश्तों की मर्यादा को तार तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, यहां पर एक 35 साल की बहू से 70 साल के बुजुर्ग ससुर ने रचा ली शादी, दोनों 10 दिन पहले घर से फरार हो गए थे
उत्तर प्रदेश के मऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, यहां पर एक 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी 35 साल की बहू से विवाह कर लिया! दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है,
दोनों 10 दिन पहले घर से अचानक फरार हो गए थे, रविवार को दोनों गांव के मंदिर में अचानक पहुंचे और यहां पर एक दूसरे को जयमाला पहनकर शादी कर ली! इस दौरान गांव के भी कई लोग मौजूद रहे,उन्होंने इन दोनों कपल्स की वीडियो भी बनाई!
जाने क्या है पूरा मामला मामला नदव सराय क्षेत्र के सारायशादी गांव का है,यहां पर रहने वाले 70 वर्षीय हरिशंकर गांव का कोटेदार है! हरिशंकर के पांच  पुत्र हैं, और सभी का भरा पूरा परिवार है! वही रिश्ते में बहु लगने वाली 35 वर्षीय महिला के परिवार में भी पति और बच्चे हैं! दोनों के घर से फरार होने के बाद लोगों को उनके बीच का प्रेम प्रसंग मालूम चला!
दोनों के बीच अफेयर कब शुरू हुआ, और कब दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया यह तो किसी को नहीं पता चल सका! 10 दिन पहले ही दोनों घर से गायब हो गए थे,परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया!  इसके बाद ही लोगों ने समझ लिया कि दोनों के बीच में कुछ मामला गरमा गरम जरूर है!
मौके पर  मौजूद लोगों ने मोबाइल पर बनाई वीडियो विवाह की:  इसी बीच रविवार की रात महिला को लेकर बुजुर्ग गांव के मंदिर में पहुंच गए, इसकी भनक लगते  ही गांव के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए, बुजुर्ग ने अपने साथ पॉलिथीन से दो जयमाला निकली, एक खुद ले ली दूसरी महिला को दे दी फिर दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनकर सभी के सामने विवाह कर लिया!
साथ ही बुजुर्ग ने थैली से सिंदूर निकालकर महिला के माथे पर लगा दिया, मौके पर मौजूद सभी लोगों ने अपने मोबाइल से पूरी शादी की वीडियो को बना लिया! कुछ देर में यह विवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया! लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे, समय कितना बलवान हो गया है अब ऐसे लोगों ने गंध फैला रखी है! अपनी आने वाली पीढ़ी को यह बुजुर्ग क्या देकर के जाना चाहते हैं, आप सभी कमेंट करके जरूर बताइए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!