Lok sabha Election: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि महात्मा गांधी की मुरादे अब पूरी हो रही हैं वह कांग्रेस को भंग करना चाहते थे लेकिन कुछ स्वार्थों के चलते ऐसा नहीं हो पाया जो आज जनता ने कर दिखाया।
Lok Sabha Election: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मुरादें अब पूरी हो रही हैं ।बापू 1947 में कांग्रेस को भंग करना चाहते थे। लेकिन कुछ स्वार्थ के चलते ऐसा नहीं हो पाया। आज जनता ने कर दिखाया
आज कांग्रेस और सपा की जो हालात है उससे ऐसा लगता है जैसे डायनासोर लुप्त हो गए थे, वैसे ही कांग्रेस भी समाप्त हो जाएगी। बापू गरीबी हटाना चाहते थे, कांग्रेस सालों से यह काम नहीं कर पाई ,लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाल दिया। उन्होंने कहा कि वह गारंटी से कह रहे हैं भाजपा सरकार 10 साल और रह जाए तो भारत में कोई भी गरीब नहीं रहेगा ।
रक्षा मंत्री ने बुधवार को आगरा के वह स्थित जरार मंडी ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा आयोजित की। पूर्व वायु सेवा अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया भी मंचासीन रहे ।रक्षा मंत्री ने कहा नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक गरीबी हटाने की बात होती रही। लेकिन ऐसा नहीं हुआ आज बड़े-बड़े अर्थशास्त्री कह रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी ने करिश्मा कर दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को जनता विलुप्त कर रही है। पिछले लोकसभा विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने साइकिल की भी चैन उतार दी है ।आज कांग्रेस और सपा की जो हालत हो रही है उसे ऐसा लगता है जैसे डायनासोर पृथ्वी से लुप्त हो गए हैं ।इस तरह कांग्रेस भी समाप्त हो जाएगी ।10 साल बाद ऐसी स्थिति बनेगी जब बच्चों से पूछेंगे कांग्रेस तो बच्चे कहेंगे कौन कांग्रेस। ऐसे ही सपा के बारे में बच्चों से पूछेंगे तो बचेंगे बोल के समाप्त पार्टी ।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले भारत की कहीं कोई बात सुनी नहीं जाती थी। आज भारत जो कहता है उसे दुनिया कान खोल कर सुनती है ।यह किसी देश की छोटी उपलब्धि नहीं है, जो देशभक्त होगा वह इस उपलब्धि पर गौरवान्वित होगा ,कि आज देश का मस्तक दुनिया में ऊंचा हो रहा है ।जब विश्व रूस यूक्रेन युद्ध से जूझ रहा था तब वहां फंसे 30000 विद्यार्थियों को लाने का कार्य भी इसी सरकार ने कर दिखाया, बीजेपी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी जो कहती है वह करती भी है ।कश्मीर से धारा 370 हटाना, तीन तलाक समाप्ति करके मुस्लिम महिलाओं को राहत दिलाना ,अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करने का भी जिक्र किया ।
अटल जी की याद सीएम को सराहा:
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मस्थली पर राजनाथ सिंह भावुक हुए ,श्रद्धांजलि देते हुए अटल जी से अपने संबंधों को याद किया ,और उनके कार्यकाल में किये कामों को भी गिनाया, उन्होंने कहा किसी भी राज्य के विकास के लिए जरूरी है बेहतर कानून व्यवस्था, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही अर्थव्यवस्था को 3 ट्रिलियन पर ले जाने के लिए प्रयासरत हैं।