Today history in Hindi प्लेन 10000 फीट की ऊंचाई से समुद्र में गिरा ,और 1500 मीटर की गहराई में डूब कर 23 पैसेंजर मारे गए, हादसा कैसे हुआ ,और लैंडिंग के दौरान क्या लापरवाहियां बरती गई ,इसका खुलासा जांच में हुआ, आइये जानते हैं विमान हादसे की खौफनाक कहानी…
ALM FLIGHT 980 CRASH MEMOIR:
फ्लाइट लैंड होनी थी ,10000 फीट की ऊंचाई पर थी कि अचानक मौसम खराब हुआ । पायलट को रनवे नजर नहीं आया, लैंडिंग के कई असफल प्रयास करने से ईंधन खत्म हो गया ,इसके बाद जहाज 500 मील प्रति घंटे की रफ्तार से पलटिया खाते हुए नीचे आया और समुद्र में गिर गया । समुद्र भी खराब मौसम के कारण अपने उफान पर था, ऊंची ऊंची लहरें उठ रही थी जिन्होंने भी जहाज को अपनी तरफ खींचा ,और झटके में जहाज कारी 1500 फीट की गहराई में डूब गया .
पानी से भरे जहाज से यात्रियों ने निकालने की कोशिश की, लेकिन जान बचाने की जद्दोजहद में करीब 23 लोग मारे गए, 40 पैसेंजर जिंदा बचाए गए, लेकिन उनमें से भी 37 की हालत नाजुक थी ,विमान हादसा आज की तारीख मेसे 54 साल पहले 2 में 1970 के दिन हुआ था जिसकी यादें विमान हादसे के इतिहास में दर्ज हैं ।और हादसे का शिकार हुए लोगों के जेहन में ताजा है। हादसे की जांच हुई तो प्लेन समुद्र में गिरने का कारण मौसमी परिस्थितियों और ईंधन का खत्म होना बताया गया। पैसेंजर ने सीट बेल्ट भी नहीं पहनी थी ।।

अचानक मौसम खराब होने से सफल नहीं हुई लैंडिंग मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , ALM एंटीलियन एयरलाइंस की फ्लाइट 980 ने 2 में 1970 को न्यूयॉर्क शहर के जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सेंट मार्टिन, नीदरलैंड्स एंटील्स में प्रिंसेस जूलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी ।लेकिन सेंट क्रॉक्स से 48 किलोमीटर दूर लैंडिंग से ठीक पहले ईंधन खत्म हो गया ,और पायलट को प्लेन की जबरन लैंडिंग डीचिंग कैरेबियन सागर के गहरे पानी में करनी पड़ी। लेकिन डीचिंग इस तरह से हुई कि यात्रियों की जान चली गई, फ्लाइट में 57पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर्स थे । कैप्टन बाल्सी डेविड {37 },प्रथम अधिकारी हैरि इवांस द्वितीय{ 25 },और नेविगेटर ह्यूज आर्ट {35} प्लेन उड़ा रहे थे । फ्लाइट को 10000 फीट {3000 मी} तकउ तरने की मंजूरी मिली, लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया लेकिन लैंडिंग संभव नहीं हुई ।कप्तान ने सैन जुआन की ओर रुख करने का फैसला किया। लेकिन सेंट मार्टिन के एटीसी ने मौसम ठीक होने की बात कही। और लैंडिंग करने को कहा।
2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए 40 पैसेंजर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम में सुधार होने के बावजूद सेंट मार्टिन के रनवे पर लैंडिंग संभव नहीं हो पाई। पायलट को रनवे क्लियर नजर नहीं आ रहा था ।लैंडिंग के कई प्रयास करने से कप्तान ने ATC को ईंधन खत्म होने के बारे में बताया. इसके बाद जहाज तेजी से नीचे समुद्र की ओर जाने लगा। दोपहर 3:49 पर सेंट क्राइक्स से 30 मील पूर्व कैरेबियन सागर में प्लेन गिर गया। जब प्लेन पानी से टकराया तो ज्यादातर पैसेंजर खड़े थे ,और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी ।
पानी में गिरते ही जहाज लगभग 5000 फीट {1500 मीटर} पानी में डूब गया ।बचाव दल को आने से पहले पैसेंजर लाइफ जैकेट पहने, बर्फ से कहीं ज्यादा ठंडे पानी में ऊंची ऊंची और शार्क वाले समुद्र में छटपटाते रहे ।करीब 2 घंटे बचाओ अभियान चला ,लेकिन तब तक 23 लोग दम तोड़ चुके थे, US कोस्ट गार्ड US नेवी और US मरीन कॉप्स की टीमों ने मिलकर पैसेंजर का रेस्क्यू किया। हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को बचाया गया।