पंजाब किंग्स के खिलाफ जमकर गरजा कोहली का बल्ला

आईपीएल 2024 किंग कोहली ने आज पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली , किंग कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों पर 195.74 की स्ट्राइक रेट के साथ-7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 92 रन जोड़ दिए, विराट ने उनकी स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया ।
पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। अर्षदीप सिंह के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद गुड लेंथ डिलीवरी आउटसाइड ऑफ थी, विराट कोहली आगे आए और टॉप ऑफ द बाउंस पर आते हुए एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खूबसूरती के साथ चौका लगा दिया ,

परफेक्ट टाइमिंग से कारण के चौथे और की दूसरी गेंद विराट कोहली के पैड्स पर थी विराट ने अपना फेवरेट ब्रेड एंड बटर शॉट खेला। मिड विकेट की दिशा में आसानी से चौका लगा दिया । विराट के पैड पर गेंद डालकर बचाना किसी भी गेंदबाज के बूते की बात नहीं।
विदवाlथ कबरप्पा के सातवें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली वन हैंडेड सिक्सर जड़ा।मिडिल स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ डिलीवरी पर विराट कोहली ने मेड ऑफ के ऊपर से थ्रू द लाइन छक्का मारा ।अर्शदीप सिंह ने 9 वे ओवर की पहली गेंद राउंड द विकेट आकर विराट कोहली के शरीर पर शॉर्ट बॉल डाली।
विराट कोहली टॉप ऑफ़ द बाउंस पर आते ही स्क्वायर लेग की दिशा में चौका लगा दिया । सैम करण के दसवें ओवर पहली गेंद यार्कर आउटसाइड आफ थी, विराट कोहली ने बल्ले का मुंह खोला शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में स्लाइस करते हुए चौक लगा दिया।
लियम लिविंगस्टोन के 13 ओवर की पांचवी गेंद मिडल एंड लेग स्टंप पर ओवर पिच डिलीवरीथीं, विराट कोहली ने मिड विकेट के गैप में चौका जड़ कर अपना अर्ध सतक पूरा कर लिया।
13 वे ओवर की अंतिम गेंद पर विराट कोहली ने स्लॉग स्वीप खेलते हुए एनफील्ड क्लियर किया, मिड विकेट की दिशा में एक और चौका लगा दिया । लिविंगस्टन के 15 में ओवर की पांचवी गेंद  क्विकर एंड फुलर ऑन ऑफ स्टंप थी। विराट कोहली ने  मिडविकेट की दिशा में खेलते हुए फ्लाइट सिक्सर जड़ दिया।
सैमकरण के 16 वे ओवर की दूसरी धीमी फूलर लेंथ गेंद पर विराट कोहली ने अपना घुटना जमीन पर टिकाया, मिड विकेट स्टैंड की सेकंड टीयर  में 94 मीटर लंबा छक्का मारा ,इस ओवर की अंतिम गेंद 114kmph की रफ्तार के बाद ऑफ स्टंप के बाहर स्लॉट में फुलर लेंथ डिलीवरी थी ।
किंग कोहली ने लांग ऑन की दिशा में थ्रेसिंग सिक्सर जडा । हर्षल पटेल के 17 वे  ओवर  की अंतिम लेंथ डिलीवरी को डीप कवर्स की  दिशा में पंच कर सिंगल लेते हुए विराट ने आरसीबी के 200 रन पूरे कर दिए।

अर्शदीप सिंह के 18 वे ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली को रूम मिला, विराट कोहली ने कवर्स की दिशा में क्लासी ड्राइव के साथ चौका लगा लिया। विराट ने तीसरी गेंद पर बल्ले का फेस खोलते हुए बैकवर्ड प्वाइंट के उपर से परफेक्ट टाइमिंग के साथ छक्का लगा दिया

हर्षदीप सिंह ने चौथी गेंद व्हाइट ऑफ द स्टांप राखी जहां गेंद की लेंथ भी ज्यादा फुलर नहीं थी विराट कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा स्वीपर कर की दिशा में रूसो ने विराट कोहली का कैच पकड़ लिया इसी साथ विराट कोहली की 92 रनों की परी का अंत हो गया कुछ लोग लगातार T20 क्रिकेट में विराट कोहली का इंटेंट और स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े कर रहे थे उनका कहना था कि T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली तेजी से बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे ऐसे लोगों को किंग कोहली ने करारा जवाब दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!