Aaj Ka Rashifal:
Aaj ka Rashifal: आज का राशिफल आज यानी शनिवार 29जून 2024 का दिन कुछ राशि वालों के लिए सुख शांति लेकर के आने वाला है!वहीं कुछ राशियों के लिए आज का दिन परेशानी भरा साबित होने वाला है!ऐसे में जान लेते हैं आज सभी 12 राशियों का राशिफल! देखते है आज कौन-कौन सी राशिया खुशियां मनाएगी और कौन-कौन सी राशियों को आज गम का सामना करना पड़ेगा!
मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए आज का दिन आपके लिए आपकी आशाओं से विपरीत रहने वाली वाला है,आज किसी विशेष महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लेनी चाहिए है, अथवा आगे के लिए टाल देना चाहिए!
जहां से लाभ की उम्मीद लगाए रहेंगे, वहां आपको हानि मिलने की संभावना है ! कार्य क्षेत्र के साथ-साथ घरेलू कामों में भी सावधानी बरतें,अथवा अन्य छती हो सकती है!
आज आर्थिक योजनाएं किसी न किसी कारण से आधार में लटकी रहेगी, खर्चो को निकालने के लिए देर तक कार्य करना पड़ेगा!
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन, आज आप अपने व्यवहार की कुशलता से बिगड़े हुए कामों को भी बनाने की क्षमता रखेंगे!
आज आपके मित्र पर परिजन विषम परिस्थितियों से बाहर निकालने के लिए विशेष रूप से आपका सहयोग मांगेंगे!
आपको अपना महत्व बढ़ता हुआ देख, थोड़ी बहुत अहम की भावना भी आ जाएगी !
आज आप जरूरतमंदों को व्यर्थ के चक्कर लगवाएंगे, बिजनेस के क्षेत्र पर जिस काम को हाथ में लेंगे उसमें निश्चित सफलता मिलेगी !
विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफल होने की संभावना अधिक है, बेरोजगार लोग प्रयास करें रोजगार जरूर मिलेगा!
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से लाभदायक रहने वाला है,
लेकिन आज किसी भी काम को करने से पहले आपको उसकी योजना बनाकर ही काम करना चाहिए!
जिससे आपको सफलता निश्चित मिलेगी,इसके विपरीत यदि आप जल्दी बाजी में कोई काम करेंगे तो वह काम में आपको हानि होना निश्चित है !
आज के दिन आपके अध्यात्म में भी उन्नति की योग बन रहे हैं,पूजा पाठ का आपको सकारात्मक परिणाम मिलने वाला है!
नौकरी वाले जातक अधिकारियों का प्रोत्साहन मिलने से उत्साहित बने रहेंगे,सरकारी काम में आज आलस ना करें,थोड़ी से भाग दौड़ से आपका वह कार्य पूर्ण हो सकता है!
सरकारी क्षेत्र से आपको शुभ समाचार मिल सकता है, लोन या किसी कागजी कार्रवाई के लिए आज का दिन विशेष उत्तम रहने वाला है!
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन, आज के दिन आप अपने दैनिक कामों में व्यस्त रहेंगे! आज आपकी दिनचर्या उटपटांग रहने से आपको निराश भी होगी,
दोपहर तक किसी भी काम को दिशा ना मिलते हुए देखा आपकी मेहनत व्यर्थ प्रतीत होती थी दिखाई दे रही होगी!
लेकिन हताश न हो, आज देर से ही सही लाभ आपको अवश्य मिलेगा!आर्थिक मामले अन्य कामों की अपेक्षा ज्यादा उलझेंगे, फिर भी शाम तक धान की आमद संतोषजनक हो जाएगी! अधिकारियों से सतर्क रहना पड़ेगा,अन्यथा गलती करने पर आपको ज्यादा भर पढ़ सकता है!
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन आज आपके लिए आपका दिन भर शारीरिक समस्या से आपको राहत नहीं मिलेंगी!
आज के दिन मौसमी बीमारियों का प्रकोप परिवार के सदस्यों को भी प्रभावित करेगा, अव्यवस्था रहने से प्रत्येक कार्य विलंब से पूर्ण होने की संभावना है!
व्यापार क्षेत्र से आज ज्यादा उम्मीद नहीं रहेगी, आज पूरे होने वाले कार्य भी दौड़ धूप की कमी के कारण हो जाएगी काम पूर्ण नहीं होग!
आज आपके लिए धन से संबंधित समस्या नहीं रहेगी, फिर भी धन का खर्च अधिक होने से मन दुखी रहेगी!
कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन आज आपका दिन विशेष रूप से शुभ फलदाई रहेगा! पहले किए गए शुभ कर्मों का फल आज किसी न किसी रूप में आपको अवश्य मिलेगा!
आज आपको सार्वजनिक क्षेत्र से मान सम्मान की प्राप्ति मिलेगी, आपके विरोधी चाहकर भी आपको क्षति बिल्कुल नहीं पहुंचा सकेंगे!
समाज के उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ आपका मेल जोल बढ़ेगा,आपकी छवि भी उच्च वर्गीय जैसी बनेगी! लेकिन कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी आपसे ईर्ष्या की भावना रखेंगे, जानबूझकर बना बनाया काम बिगाड़ सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें!
तुला राशि: तुला राशि वालों का आज का दिन आपके लिए धन का भंडार बढ़ेगा,साथ ही अन्य सुख के साधनों में वृद्धि करने वाला रहेगा!
व्यवसाय में पहले से चल रही योजना फलीभूत होने से धन की आमद अच्छी होगी!भविष्य के लिए भी लाभ के सौदे हाथ लगेंगे!
आज आपके सहकर्मियों का साथ मिलने से निश्चित रूप से कार्य समय से पहले पूर्ण हो सकेगा!
महिलाओं को शारीरिक कमजोरी के कारण घर के दैनिक कार्यों के अतिरिक्त घर की व्यवस्था सुधारने में परेशानी होगी!
कंजूस प्रवृत्ति के कारण घर के किसी सदस्य से मतभेद की संभावनाएं बन सकती हैं!
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन आज आपको अपनी बुद्धि और चतुर्ता पर ज्यादा गर्व रहेगा!
आज आप अति आत्मविश्वास से भरे रहेंगे,प्रत्येक काम को मामूली समझकर बात के लिए टालेंगे परंतु इस काम को अंतिम समय में पूर्ण करने के लिए आपके पसीने छूट जाएंगे!
सरकारी क्षेत्र के काम को लेकर भाग दौड़ करनी पड़ेगी, काम धंधा पहले से कुछ काम रहेगा, जोड़-तोड़ कर ही धन की प्राप्ति हो सकेगी!
आज कम समय और परिश्रम से अधिक लाभ कमाने की योजना मन में रहेगी!
लेकिन अवसर न मिलने के कारण आप उस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे!
धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए आज का दिन काफी
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है,दिन की शुरू से ही मन में अकारण क्रोध रहेगा!
आप आज अपने परिजनों से जिसे बात का आपको भया रहेगा दोपहर तक उसके पूर्ण होने पर वातावरण खराब हो जाएगा!
भाई बंधु में से भी किसी न किसी कारण से अनबन बनी रहेगी! कार्य क्षेत्र पर सामान्य दिनचर्या रहते हुए पर भी किसी से धन को लेकर उग्र वार्ता होने की संभावना बनी रहेगी!
आज के दिन आपको वरिष्ठ व्यक्तियों से परामर्श को भी आप नजरअंदाज करेंगे, जिसके परिणाम स्वरुप किसी ने किस रूप में आपको धन एवं मान सम्मान में हानी देखनी पड़ेगी!
मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन आज आपको पहले समय में की गई किसी गलती अथवा आचरण पर अफसोस होगा,
गलती मान लेने पर भी आपसी मतभेद शांत हो जाएंगे! आज आप घरेलू को परीजनों की आवश्यकता पूर्ति समय से करेंगे ,।
काम के क्षेत्र से आज आपको लाभ की संभावनाएं कम ही रहेगी, धन की आमद अल्प रहने से खर्चों पर नियंत्रण करना पड़ेगा!घर का वातावरण मंगलमय बना रहेगा! आज आप धार्मिक पूजा पाठ में सम्मिलित होने का आपको अवसर मिलेगा!
आज आपके विरोधी किसी भी प्रकार से आपकी शांति को भंग नहीं कर पाएंगे!
कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों में आज का दिन आपके लिए आज का दिन साधारण रहने वाला है!आज आप अपने व्यक्तिगत उलझन के कारण अन्य व्यक्तियों को परेशान करेंगे!
परन्तु ध्यान रहे गुप्त बातों को आज परिजनों से भी न बांटे,आप जिसे अपना हीतैसी समझेंगे वही आपका भेद सार्वजनिक करके आपकी परेशानी को बढ़ा देगा!
व्यापार से भी आपको आज निराशा ही मिलेगी,फिर भी एक दो लाभ कमाने के अवसर अवश्य मिलेंगे, जिसे अपने हाथ से बिल्कुल भी जाने ना दे!
अन्यथा ज्यादा लालच के चक्कर में इसे भी आपके हाथ धोना पड़ेगा !
मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन आज के लिए आपका दिन हंसी-खुशी व्यवहार से वातावरण खुशनुमा बना रहेगा!
आज आपके व्यवहार में भी नमी रहने से लोग आपके साथ समय बिताना पसंद करेंगे!
व्यापार के क्षेत्र की चुनौतियां कुछ समय के लिए दुविधा में आपको डालेंगे जरूर लेकिन समय पर सहयोग मिलने पर उनसे भी आप पार पा ही लेंगे !
धन से संबंधित मामलों में आज ज्यादा तामझाम में ना पड़े! दोपहर तक सिर्फ लाभ की संभावना ही दिखेंगे लाभ होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा!
अकस्मात धन खर्च होने से आपकी परेशानी बढ़ेगी, आज स्वास्थ्य नरम रहेगा इसलिए स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें