अमेरिका का 2 साल बाद पतन,जिस ज्योतिषी ने बताई ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी…

अमेरिका का 2 साल बाद पतन,जिस ज्योतिषी ने बताई ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी…
ऐमी ने लिखा है कि कोई भी साम्राज्य औसतन 250 साल तक ही चलता है, और अमेरिका 248 साल पुराना हो चुका है!उनकी इस पोस्ट को लेकर उठ रहे हैं सवाल की क्या आगे आने वाले 2 सालों में अमेरिका का साम्राज्य का पतन हो जाएगा? खुद को दुनिया का सुपर पावर समझने वाला अमेरिका क्या इन दो सालों में अपना प्रभाव एकदम से खो देगा!
इसी साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है, चुनावी सर गर्मी के बीच उम्मीदवारों से ज्यादा चर्चा एक ज्योतिषी की हो रही है!अमेरिका की ही एक ज्योतिषी है एमी ट्रिप जो अपनी लगातार सटीक भविष्यवाणी की वजह से इंटरनेट पर सनसनी फैल रही है!
40 वर्षीय एमी ट्रिप की सटीक भविष्यवाणी से लोग हैरान हो रहे हैं, और सोशल मीडिया पर उनकी काफी सराहना हो रही है!


बाइडेन को लेकर की बेहद ही सटीक भविष्यवाणी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी उनकी भविष्यवाणी तेजी से वायरल हो रही है, दरअसल उन्होंने जो बाईडेन के राष्ट्रपति चुनाव से हटने को लेकर जो भविष्यवाणी की थी वह एकदम से सच साबित हुई, ऐमी ट्रिप ने 11 जुलाई को बाईडेन को लेकर एक पर पोस्ट किया था, अगर बाईडेन को राष्ट्रपति की रेस से हटाना होगा या मकर पूर्णिमा पर 29 डिग्री मकर राशि पर होगा, मकर राशि सत्ता और बुढ़ापे पर शासन करता है! और 29 डिग्री इसका अंत होता है!
यही नहीं एमि ने बाइडेन के प्रेसिडेंशियल रेस से हटने को लेकर जिस तारीख का जिक्र किया था ठीक उसी दिन यानी 21 जुलाई को ही उन्होंने नाम वापसी का ऐलान किया था,
2020 मे  बताया था कमला हैरिस होगी उम्मीदवार एमी ट्रिप इन दिनों अपनी राजनीतिक भविष्यवाणियों के लिए बेहद ही सुर्खियों में बनी हुई है, साल 2020 में उन्होंने कमला हैरिस को लेकर भविष्यवाणी की थी की वह 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस में होगी, इसके पीछे उन्होंने जो बाईडेन की बढ़ती उम्र को वजह बताई थी,अब जबकि जो बाईडेन ने कमला हैरिस का नाम आगे कर दिया है, तो ऐसे में उनकी एक और भविष्यवाणी सच होती हुई दिखाई दे रही है, उम्मीद की जा रही है कमला हैरिस को जल्दी डेमोक्रेटिक पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा!
अमेरिकी चुनाव के नतीजे की भविष्यवाणी करते हुए ट्रिप ने  ट्रंप की जीत का दावा किया है ,उन्होंने भविष्यवाणी 17 मार्च 2022 को ही कर दी थी अगर ऐमी की भविष्यवाणी सच साबित होती है तो एक बार फिर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शासन होने वाला है!
अमेरिका के भविष्य पर संकट के बादल अगर राजनीतिक भविष्यवाणी से इतर बात की जाए तो ऐमी ने अमेरिका को लेकर अपने एक पोस्ट में बड़ा संकेत दिया है, कोई साम्राज्य 250साल तक ही चलता है, और अमेरिका 248 साल पुराना है! उनकी इस पोस्ट को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्या आने वाले 2 सालों में अमेरिका साम्राज्य का पतन हो जाएगा!
खुद को दुनिया का सुपर पावर समझने वाला क्या इन दो सालों में अपना प्रभाव खो देगा ! ऐमी ने अमेरिका को लेकर की गई भविष्यवाणी में बताया है कि अगस्त का महीना देश के लिए एकदम कठिन साबित हो सकता है,
शिकागो में 19 अगस्त को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन शुरू होने वाला है, अब देखना होगा कि दौरान अमेरिका में क्या कुछ उत्तर-पुथल मचता है,
कौन है एमी ट्रिप चर्चित ज्योतिषी ऐमी ट्रिप ने अपने ट्विटर बायो में खुद को इंटरनेट की सबसे कुख्यात ज्योतिषि बताया है, उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में मास्टर्स किया है! साथ ही ISAR से ज्योतिष की पढ़ाई की है, स्टारहील नाम से उनकी अपनी वेबसाइट है, जिसके जरिए वह प्रोफेशनल सर्विस देती हैं,उनके ट्विटर अकाउंट का नाम भी अपने कंपनी के नाम से ही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!