उत्तर प्रदेश बलिया: यूपी के बलिया जिले से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है ! जहां से एक शादी समारोह में वरमाला के बाद दुल्हन अचानक से लापता हो गई थी! वधूपक्ष के लोग थोड़ी देर बाद उसे ढूंढ कर ले आये, लेकिन तब तक दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया! काफी मान मनौव्वल के बाद भी मामला नहीं सुलझा !आखिर में बारात बैरंग लौट गई! वही मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है!
यह घटना बांसडीह रोड क्षेत्र की है, जहां बलिया शहर से गुरुवार को एक बारात आई थी! बारातीयों का स्वागत और जलपान के बाद द्वार पूजा के रस्म भी पूरी हो गई थी! इसके बाद वरमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ,स्टेज पर मंगल गीत के बीचों बीच दुल्हन ने दूल्हे के गले में माला डाली ! इसके बाद दूल्हा जनवासे में पहुंच गया ! कुछ देर बाद शादी के लिए मंडप में पहुंचा!
इसी बीच पता चला कि अपने कमरे से दुल्हन गायब है! इसके बाद खलबली सी मच गई,हालांकि लड़की पक्ष काफी देर तक यह बात छुपाए रखी!कई प्रयासों के बाद में परिजन लड़की को खोज कर लाये! इसके बाद दूल्हे ने शादी के लिए बुलाया गया ! लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया! उसके बाद बरात बगैर विवाह के ही वापस लौट गई!!