Budh Gochar:2024 मे वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के न केवल राशि परिवर्तन होते हैं! बल्कि नक्षत्र परिवर्तन से भी सभी राशियों पर बहुत ही गहरा असर होता है! बुध ग्रह 24 जून 2024 से पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं !जिसका सकारात्मक प्रभाव इन तीन राशियों पर पड़ने की संभावना है !
आईए जानते हैं यह तीन राशियाँ कौन-कौन सी हैं?

बुध गोचर 2024: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को बेहद ही शुभ फल देने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है!ग्रहों के क्रम में सूर्य चंद्रमा के बाद बुध को स्थान दिया गया है!और साथ ही ग्रहों के राजकुमार की उपाधि भी दी गई है!
बुध ग्रह का मनुष्य के जीवन पर इनका बहुत ज्यादा असर देखने को मिलता है!उनकी गतिविधियों पर ज्योतिषीय और पंडितों की विशेष नजर रहती है! बता दें कि व्यक्ति की वाणी, विवेक और बातचीत करने का तरीका पर बुध ग्रह का नियंत्रण होता है!
इसके अलावा व्यापार,वाणिज्य मनोरंजन मौज मस्ती के साधनों का कारक ग्रह भी बुध देव ही माने गए हैं! बुध के केवल राशि परिवर्तन कि नहीं बल्कि नक्षत्र बदलने से भी सभी राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है!
बुध ग्रह अभी मृग शिरा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं! जिसके स्वामी मंगल ग्रह है, 24 जून 2024 को बुध देव अपना नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं! 24 तारीख को बुध 8:16 पर पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे! हैं जिसके स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं,,यूं तो बुध ग्रह के इस नक्षत्र परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पढ़ने जा रहा है!
।

लेकिन इन तीन राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है, तो आईए जानते हैं कौन-कौन सी यह तीन राशियाँ हैं !
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों पर पुनर्वसु नक्षत्र में बुध के गोचर से बेहद ही लाभकारी प्रभाव मिलने वाले हैं!आप कोई नया काम या नया व्यापार शुरू कर सकते हैं! जो इस समय के साथ आपके घर को धन से भर देगा!
आय के नए स्रोत विकसित होने से न केवल आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि लाइफस्टाइल का लेवल भी ऊंचा होने जा रहा है! आपके घर में भौतिक सूक्ष्म साधनों में बढ़ोतरी होने जा रही है!
सामाजिक कार्यों में भी आप बेहद ही बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेंगे! वृषभ राशि वालों के मान सम्मान में वृद्धि होने जा रही है!
नई नौकरी की खोज में लगे प्राइवेट जॉब वाले जातक अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी पा सकते हैं! विद्यार्थी अच्छे नंबरों से पास होंगे!
कन्या राशि :कन्या राशि के जातकों के लिए कन्या राशि बुध की स्वराशि है! बुध ग्रह अपनी राशि पर पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं! आपके जीवन पर बुध ग्रह विशेष कृपा बरसाने वाले हैं ! कन्या राशि के जातक जो नौकरी पैसा में है उनके लिए यह समय बेहद ही शानदार रहने वाला है !
ऑफिस में आपका काम की प्रशंसा होगी! आपके काम को देखते हुए आपकी सैलरी बढ़ोतरी के साथ-साथ नया कार्यभार भी आपको मिल सकता है! शादी व्यापार से जुड़े हुए जातकों के लिए शुभ समय है ! आपके व्यापार में तरक्की होने जा रही है! आपके व्यापार में वृद्धि होने जा रही है!आपका इस समय धन का लाभ बढ़ने जा रहा है!
इस समय आप व्यापार विस्तार की योजना पर आप आगे काम कर सकते हैं ! व्यापार में निवेश के लिए अच्छा प्रस्ताव आ सकता है! विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा सकते हैं!
साथ ही इस राशि के जातकों के लिए माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद भी बना रहेगा !

धनु राशि: धनु राशि बृहस्पति की राशि है,धनु राशि के जातकों के जीवन पर पुनर्वसु नक्षत्र में बुध का गोचर बेहद ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है! आपका पारिवारिक जीवन के लिए यह समय बेहतरीन हो सकता है!
बच्चों के साथ आपकी नजदीकियां पड़ने जा रही हैं, आप बच्चों का विश्वास जीत पाएंगे!आपके भाई बहनों के साथ संबंध मजबूत होने जा रहे हैं! आपके घर के निर्णय में भी आपकी कद बढ़ने जा रहा है!
धार्मिक और मांगलिक कार्य आपके घर में हो सकते हैं, जहां तक आपकी आमदनी की बात हो तो आपकी इनकम में इजाफा होने की योग बन रहे हैं! धन आने के नए स्रोत भी सामने आने वाले हैं! अपना काम भी आप आरंभ कर सकते हैं!
करियर के क्षेत्र में भी आपकी तरक्की होने जा रही है!
डिस्क्लेमर यहां पर दी गई जानकारियां ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है, तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है Bharat Tv इसकी पुष्टि नहीं करता है