चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में दो दिन पहले दो सगी बहनें एक साथ घर भाग गई! दिनभर परिजन तलाश करते रहे,लेकिन उन दोनों बहनों का कहीं सुराग नहीं मिला!
उत्तर प्रदेश, चित्रकूट :चित्रकूट जिले में शुक्रवार की सुबह घर से दो सगी बहनें लापता हो गई! उन दोनों सगी बहनों का शव कुछ दूरी पर बने हुए कुआं में मिलने से क्षेत्र में हड़कंभ मच गया ! बताया जा रहा कि पिता की डांट से स्तब्ध होकर दोनों बहनों द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है!
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!पर मामले की जांच में पुलिस जुड़ गई है!
मामला राजपुर थाना क्षेत्र के नाम दिन कुर्मियांन गांव का है,जहां ज्ञान सिंह नाम के एक व्यक्ति की 22 वर्षीय बेटी सोमवती वह 18 वर्ष अनामिका उर्फ खुशबू शुक्रवार को तड़के अचानक घर से लापता हो गई थी!
जिनकी दिनभर परिजन तलाश करते रहे लेकिन वह कहीं मिली नहीं! इसके बाद आज दोनों बहनों का शव घर से कुछ दूरी पर बने एक कुएं में तैरते हुए मिला, जिसे परिजनों में कोहराम मच गया!
बताया जा रहा है कि परिजनों ने किसी बात को लेकर दोनों बहनों का डांट दिया था,जिससे नाराज होकर दोनों बहने घर से गायब हो गई!जब दोनों बहने नहीं मिली तो परिजनों ने शाम को थाने पहुंचकर पुलिस को अवगत कराया!
परिजनों के मुताबिक इनका बड़ा भाई दीपक सिंह शुक्रवार को 3:00 बजे गांव के अजय सिंह के यहां चल रही रामायण में शामिल होने के बाद घर लौटा था, इस दौरान घर पर दोनों बहने मौजूद थी, और जाग रही थी!जिनको दीपक ने सोने के लिए कहा, इसके बाद दीपक खुद अपने कमरे में जाकर सो गया !
कुआं में ग्रामीणों ने शव को तैरता हुआ :
देखा रविवार को सुबह करीब 10:00 बजे घर से करीब 100 मीटर दूर कुएं में ग्रामीणों ने शव उतराते हुआ देखा तो परिजनों को अवगत कराया! परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बहनों के शव कुएं से बाहर निकलवाए,
तो देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया!जानकारी मिलने पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी सी ओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंची!और मामले की जानकारी ली, सीओ का कहना है की प्रथम दृष्टि दोनों सगी बहनों ने परिजनों की डांट से नाराज होकर खुद कुसी की है, ऐसी जानकारी मिल रही है! फिर भी हमले की कई पहलुओं से बारीकी से जांच की जा रही है! दोनों शवो का पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा गया है!