फटाफट खत्म हो जा रहा है आपका डाटा,आजमाओ ये टिप्स टेंशन फ्री हो जाओ
अगर आपका भी मोबाइल इंटरनेट का डाटा बार-बार जल्दी खत्म हो जाता है, और आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं, तो कुछ टिप्स आजमाने की जरूरत है! इंन टिप्स को आप फॉलो करेंगे तो आपको बार-बार डाटा बूस्टर से रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा!
बता दें बीते दिनों में एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, आइडिया सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान को महंगा कर दिया है! इन सभी की ओर से पहले डेली डाटा वाले सस्ते प्लांस ऑफर किया जा रहे थे! और अब वही प्लांस के लिए आपको₹600 तक ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं!
यूजर्स लिमिटेड मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करेंगे,तो जरा सी लापरवाही के चलते आपका नेट फटाफट खत्म हो जाता है! ऐसे में हम आपको कुछ खास टिप्स बताने वाले हैं,जिनके चलते आपका डेली डाटा खत्म होने का डर खत्म हो जाएगा!

यूज डाटा पर नजर रखें:सबसे पहले यह जानना बेहद जरूरी है,कि आपका फोन में कौन-कौन से एप्स सबसे ज्यादा इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करते हैं,आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर डाटा यूसेज को देख सकते हैं!
बैकग्राउंड मे डाटा यूज बंद करे:कुछ एप्लीकेशन जब आप उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं!तब भी वह एप्लीकेशन बैकग्राउंड में डाटा का इस्तेमाल करते रहते हैं!यह डाटा यूजर्स को बढ़ा सकता है, आप अपना डाटा सेवर मोड का इस्तेमाल करके यह सभी एप्लीकेशन के लिए बैकग्राउंड डाटा यूसेज बंद करके से रोक सकते हैं!
पुराने अनयूज़्ड एप्लीकेशन को करें डिलीट अपने स्मार्टफोन से उन पुराने एप्लीकेशंस को हटा दें, जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं,इस तरह ढेर सारे एप्लीकेशन आपके मोबाइल डाटा नहीं इस्तेमाल करेंगे, इसके अलावा स्टोरेज स्पेस भी खाली करते रहना चाहिए!

अपने मोबाइल की डाटा लिमिट को सेट करें आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर अपनी डेली डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं,इसके इससे आपको पता चल जाएगा कि आपने कितना डाटा एक दिन में इस्तेमाल किया है, और अब आपकी डाटा लिमिट खत्म होने वाली हहै
वाई-फाई का इस्तेमाल करें जहां भी जब भी संभव हो वाई-फाई का इस्तेमाल जरूर करें,वाई-फाई डाटा से कहीं ज्यादा तेज और सस्ता होता है! आप घर पर ऑफिस में या पब्लिक प्लेस पर वाईफाई डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं!
ऑफलाइन मॉड का भी इस्तेमाल करें जब भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो,तो ऑफलाइन मॉड का इस्तेमाल करें! इससे आपका डाटा बच सकता है! आप गूगल मैप्स जैसे कुछ ऐप्स में ऑफलाइन मॉड का इस्तेमाल करके मैप्स या कंटेंट को डाउनलोड कर सकते हैं !ताकि आप इंटरनेट के बिना भी उनका इस्तेमाल कर सकें !

हाई क्वालिटी वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड और स्ट्रीम करने से बचे जब भी आप हाई क्वालिटी वीडियो या म्यूजिक डाउनलोड या स्ट्रीम करते हैं, तो इससे आपका यूजर्स डाटा यूजर्स बढ़ जाता है, इसलिए आप भी अपना डाटा बचाना चाहते हैं,तो लो क्वालिटी वाले वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड करें!जैसे आप यूट्यूब, व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम में लो क्वालिटी स्ट्रीम या डाटा सेविंग का विकल्प चुन सकते हैं!
डाटा कंप्रेशन एप्स का भी इस्तेमाल करें:कुछ एप्लीकेशंस जैसे ओपेरा मिनी डाटा कंप्रेशन का इस्तेमाल करते हैं और ब्राउजिंग के दौरान कम डाटा का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी इन एप्लीकेशंस का इस्तेमाल करके डाटा की बचत कर सकते हैं