देश में पड़ रही भीषण गर्मी से कई राज्यों के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है! मौसम विभाग ने बताया है कि देश के 6 राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है! जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना है!
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है!इसी बीच मौसम विभाग ने देश के इन6 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है!केरल के कई हिस्सों में गुरुवार को झमाझम बारिश भी हुई!

L
मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन केरल में उप-हिमालय, पश्चिम बंगाल,सिक्किम,असम, मेघालय, और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है!इन राज्यों में 115.5 से 204.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा सकती है !
30 मई से लेकर 2 जून तक पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी!

आंधी के साथ यहां हो सकती है, बारिश इसके अलावा नागालैंड,मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार दीप समूह में भी आंधी के साथ हल्के से मध्यम स्तर तक बारिश की संभावना है!

आईएमडी के अनुसार 30 मई से 30 जून तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 30 और 31 मई को जम्मू कश्मीर, लद्दाख ,गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में गरज के साथ छिटपुट हल्के वर्षा होने की संभावना है !
असम एवं मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर 30 मई 2024 को अत्यधिक भारी वर्षा 204.4 मिलीमीटर, और 31 मई से 2 जून 2024 के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा 115.5 से 204.4 मिलीमीटर होने की संभावना है!