नई दिल्ली,हापुड :प्रेम संबंधों को शादी के बंधन में बंधने की कई कहानियां आपने सुनी होगी,!दिल्ली से सटे हुए हापुड़ में एक ऐसा विचित्र मामला सामने आया है,जिसके बारे में सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे,एक युवक युवति का सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था!
आखिरकार उनकी शादी तय हो गई, शादी से पहले पहले से तय समय पर बारात आ गई! जय माल की तैयारी चल रही थी, और स्टेज पूरी तरह से तैयार था! उसी वक्त दूल्हा पगला गया और मांग में सिंदूर भरने से पहले ही होने वाली पत्नी को चूमने लगा!
दूल्हे की हरकत से दुल्हन पक्ष काफी नाराज हो गया, देखते ही देखते हैं लाठी डंडे चलने लगे! काफी मशक्कत के बाद टकराव बंद हुआ !और बारात वापस लौट गई!
इस घटना के बाद अगली सुबह लड़की घर से भाग गई!!अब हापुड़ की है प्रेम कहानी वायरल हो रही है!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 22 मई को हापुड़ नगर के एक मोहल्ले में शादी की जोरों से तैयार यहां चल रही थी!बारात के आने का समय हो रहा था! जिसे देखते ही दुल्हन पक्ष हर चीज की व्यवस्था करने में जुटा हुआ था!
बारात अपने समय पर लड़की वालों के घर पहुंच गई! नाश्ता पानी के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई! जयमाला के लिए स्टेज पूरी तरह से सज धज कर तैयार हो गया!और महिलाएं मंगल गीत गा रही थी!!
दूल्हा के स्टेज पर पहुंचने के बाद भी दुल्हन भी स्टेज पर पहुंच गई!उसके बाद मामले में ट्विस्ट आ गया?
किस के बाद हुई तनातनी:
जयमाला के लिए दूल्हा और दुल्हन मंच पर मौजूद थे, और रश्मे निभाई जा रही थी, दोनों पक्ष के लोग डांस करने में मग्न थे!उसी वक्त दूल्हे ने आव ना देखा ताव और दुल्हन के माथे को चूम लिया!
इसके बाद तो मानो भूचाल आ गया !दुल्हन पक्ष के लोगों को यह दूल्हे की यह हरकत जरा से भी अच्छी नहीं लगी!नाराजगी देखते-देखते टकराव में बदल गई!!
जहां शादी की शहनाइयां गूंज रही थी, वहां चीख़ पुकार पुकार मच गया! इस टकराव में कई लोग घायल भी हो गए ,वर पक्ष के साथ ही बधू पक्ष के लोग भी घायल हो गए,किसी तरह मामले को शांत कराया गया!
बारात बिना दुल्हन के ही विदा हो गई!
लड़की ने घर छोड़ दिया, इस घटना की जांच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और घटना ने दुल्हन पक्ष के पैरों तले की जमीन ही खिसका दी, बारात के वापस लौटने के 24 घंटे के बाद लड़की घर से भाग गई! रिपोर्ट के अनुसार ही युवती अपने प्रेमी के एक रिश्तेदार के घर पहुंच कर उसे फोन किया, और इस कदम की जानकारी दी।
इसके बाद लड़का भी पहुंचा और उनके रीति रिवाज के साथ विवाह करवा दिया गया। सात फेरे लेने के बाद लड़की अपने ससुराल चली गई,और शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है।।