गंगा स्नान करने जा रहे 4 लोग जिंदा जले,चलती कार में लगी आग हुवा हादसा, शव पहचानना मुश्किल


मेरठ मेरठ में चलती कार में आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए,सभी की मौके पर ही मृत्यु हो गई !कार में सवार कोई भी इंसान बाहर नहीं निकल सका! आग की लपटे कभी तेज थी!आप बुझाने के बाद शवों की पहचान करना लगभग नामुमकिन सा हो गया।
कार में सवार सभी लोग गंगा नहाने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। कार पूरी तरह जल चुकी थी,और उसमें सवार लोगों के शरीर भी जल चुके थे।
सेंट्रो कर में अचानक से आग लग जाने के कारण चार लोगों की जान चली गई ! मिली जानकारी के अनुसार कांवड़ पटरी मार्ग पर दिल्ली नंबर प्लेट की सीएनजी गाड़ी में सवार लोग हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
कार में आपकी सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर वहां पहुंची! लेकिन तब तक कार सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी! चारों शव इस कदर जल चुके थे कि उनकी शिनाख्त करना मुश्किल हो गया।
सीएनजी कार में लगी आग मेरठ में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह का कहना है , की रविवार रात के 9:30 के करीब बिहार घटना है एक सीएनजी सेंट्रो कार में आग लगी सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड  मौके पर पहुंची!
लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी ! कार के अंदर चार डेड बॉडी मिली है, कार का नंबर DL 4C 4792 बताया जा रहा है ! लाशों को देखकर ऐसा लग रहा है कि कार में तीन बड़े लोग और एक बच्चा सवार था! हालांकि मृत महिला है या पुरुष अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई !
जाली डेड बॉडी कंकाल बन चुके हैं, वहीं पुलिस कार के नंबर प्लेट के आधार पर कार में सवार लोगों की पहचान करने में जुटी है! कार में गैस सिलेंडर भी मिला है, फायर ब्रिगेड की टीम का मानना ही कार में लीकेज के चलते आग लग सकती है! या ब्लास्ट हो सकता है! पुलिस पूरे मामले की सघनता से जांच कर रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!