Gold Silver Price लगातार औंधे मुंह गिर रहा सोना ,अब हो गया इतना सस्ता ,देखिए कितने लुढके भाव

Gold Silver Price घरेलू बाजार के साथ ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत लगातार काम हो रही है । एक समय रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं सोने के भाव अब लुढ़क रहे हैं, सोने के साथ चांदी की कीमतें भी कम हुई है ,पिछले सप्ताह सोने के दाम ₹800 से ज्यादा कम हुए हैं।


§सोना और चांदी की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट
§ एक सप्ताह में ₹800 से ज्यादा सस्ता हुआ सोना
§ आने वाले समय में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है
नई दिल्ली सोने चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है ।पीक पर पहुंचने के बाद अब सोने के भाव गिर रहे हैं, हाल ही में मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने के संकेत और घरेलू फैक्टर के चलते सोने के भाव अब गिर रहे हैं । चांदी भी सस्ती हो रही है पिछले एक सप्ताह में सोना ₹800 से ज्यादा सस्ता हो चुका है।

बीते शुक्रवार को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का घरेलू वायदा भाव 70668 रुपए प्रति ग्राम पर बंद हुआ था ।12 अप्रैल 2024 को एमसीएक्स गोल्ड ने 73958 रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत के साथ रिकॉर्ड बनाया था।  इस तरह एक महीने से भी कम समय में सोना अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 3290 रुपए प्रति ग्राम सस्ता हो गया है ।अप्रैल महीने में सोने के दाम 68699 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुले थे ।अप्रैल में सोने का भाव अधिकतम 73958 प्रति 10 ग्राम तक गए थे ।
वैश्विक बाजार में भी सस्ता हुआ सोना पिछले एक सप्ताह में सोने के भाव करीब 830 रुपए सस्ते हुए हैं ‌।घरेलू बाजार के साथ बेसिक बाजार में भी सोने के दाम कम हुए हैं। पिछले एक सप्ताह में बेसिक बाजार में 48डालर प्रति औंस तक सस्ता हो चुका है ।

बीते शुक्रवार 2301 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। पिछले दिनों भू राजनीतिक तनाव में इजाफा, ग्लोबल लेवल पर गोल्ड की मजबूत डिमांड ,और केंद्रीय बैंकों की सोने की मांग में इजाफा ,जैसे कई कारणों के चलते सोने की कीमतें बढ़ रही थी ।
क्या और गिरेंगे भाव एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले समय में सोना और चांदी की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है, सोने के भाव कम होकर 69000 तक जा सकते हैं। हालांकि इसके बाद में सोने का दोबारा तेजी देखने को भी मिल सकती है ,सोने के भाव 74000 हजार तक जा सकते हैं।
आज चांदी का भाव 81060 प्रति 1 किलोग्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!