वृषभ राशि में गोचर गुरु बृहस्पति का:गुरु बृहस्पति साल 2025 के में माह तक वृषभ राशि में रहने वाले हैं ऐसे में इन राशियों को मिलने वाला है छप्पर फाड़ करके पैसा
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में गुरु बृहस्पति को नौ ग्रहों में से सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है!कहते हैं देवताओं के गुरु का राशि परिवर्तन करने का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है! इसके साथ ही अगर उसकी शुभ दृष्टि किसी राशि में पड़ती है तो उस पर भी शुभ ही परिणाम प्राप्त होता है!
बता दें गुरु बृहस्पति 1 मई 2024 को दोपहर 2:29 पर वृषभ राशि में प्रवेश कर गए थे,इस राशि में 14 मई 2025 तक रहने वाले हैं! पूरे 1 वर्ष शुक्र की राशि में रहने से कुछ राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है ! इस दौरान गुरु अस्त, उदय और वक्री होने के साथ-साथ ही मार्गी भी होंगे, तो उसे समय कुछ समय के लिए थोड़े बदलाव राशि पर देखने को जरूर मिल सकते हैं!
आईए जानते हैं साल 2025 तक किन-किन राशियों के जीवन में धन का भंडार भरने वाला है,साथ ही साथ खुशियां ही खुशियां आने वाली!
मेष राशि मेष राशि के जातकों के लिए गुरु बृहस्पति का वृषभ राशि में जाना बहुत ही लाभ कर लाभकारी सिद्ध होगा! वृषभ राशि वालों के लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी! इस राशि के गुरु भाग्य के स्वामी यानी नवम भाव के स्वामी होने के साथ ही साथ द्वादश भाव के स्वामी भी हैं!इसके साथ इस राशि के वृषभ राशि में प्रवेश करके साल 2025 तक इस राशि के दूसरे भाव में रहेंगे! ऐसे वृषभ राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा! आर्थिक स्थिति बहुत ही उत्तम होगी! बैंक बैलेंस बढ़ने के साथ-साथ धन संपत्ति संचित करने में भी कामयाबी मिल सकती है!
समाज में मान सम्मान में बेत्तहासा वृध्दि होगी!इसके साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच में आपसी प्यार सहमति बनी रहेगी!व्यापार में भी वृद्धि देखने को मिलेगी! लंबे समय से रुका हुआ प्रोजेक्ट ईस अवधि में पूरा हो सकता है!परिवार में किसी से कोई शुभ समाचार मिल सकता है!
दूसरे भाव में बैठकर गुरु छठे आठ वे में और दसवें भाव में दृष्टि डालेंगे, ऐसे मे मेष राशि के जातकों को पुराने से पुराने कर्ज से छुटकारा मिलेगा! इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी खूब कामयाब होंगे!नए दोस्त बनेंगे करियर में भी उत्तम सफलता मिलने की योग बन रहे हैं! जीवन साथी के साथ समय अच्छा बीतेगा!!
वृषभ राशि वृषभ राशि में गुरु अष्टम और एकादश भाव के स्वामी है!और वह पहले भाव में विराजमान है! ऐसे मे इस राशि के जातकों के लिए भी गुरु बृहस्पति बहुत ही शुभ साबित होंगे! इस राशि के जातकों के लिए रिसर्च ज्योतिष या फिर कोई गुप्तचर संबंधी क्षेत्र में अच्छा काम कर सकते हैं! इसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी! उसके साथ ही आप आध्यात्मिक की और आपकी रुचि अधिक बढ़ेगी!
आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है! एकादश भाव के स्वामी होने के कारण आपको खूब धन लाभ प्राप्त होगा! इसके साथ ही आए के नए स्रोत खुलेंगे /!लेकिन स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है!
गुरु बृहस्पति की कृपा से लव लाइफ जीवन अच्छा रहने वाला है! वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती हैं! बृहस्पति के नवम दृष्टि आपके भाव में पड़ रही है! ऐसे में इस राशि के जातक तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं! और साथ-साथ जीवन से संतुष्ट होंगे!!
कर्क राशि कर्क राशि में गुरु छठे और नवम भाव के स्वामी हैं!और वृषभ राशि में प्रवेश करके आपके एकादश भाव में रहेंगे! ऐसे मे इस राशि के जातकों की किस्मत चमकेगी ! आपकी सभी प्रकार की इच्छाओं की पूरी होने की पूर्ण संभावना है!इच्छाओं की पूरी होने में जो भी समस्याएं आ रही थी वह सभी समस्याएं दूर होगी!
शिक्षा में क्षेत्र में आप नाम कमाएंगे!इसके साथ ही देवगुरु बृहस्पति की कृपा से हर क्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त होगी! समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी! वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध बहुत ही अच्छे होंगे !इससे आपके करियर में एक अच्छी वृद्धि आ सकती है!
गुरु की शुभ दृष्टि आपके तीसरे,पंचम और सप्तम भाव में पड़ रही है !ऐसे में कार्यक्षेत्र के साथ-साथ बिजनेस से भी आप खूब लाभ कमाने वाले हैं !भाई बहनों के साथ आपके संबंध बहुत ही अच्छे बने रहेंगे! लंबे समय से चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती हैं!
इसके साथ ही धन अर्जित करने में कामयाबी आपको मिल सकती है! व्यापार में भी आपको खूब लाभ मिलने वाला है!!
डिस्क्लेमर इस लेख में दी गई सभी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी भारत टीवी नहीं देता है!विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषीय पंचांग मान्यता में ग्रहों से संग्रहित करके आप तक पहुंचाई गई है!हमारा उद्देश्य हमारी सूचना पहुंचना है, इसके सही और सिद्ध होने की प्रमाणिकता नहीं दे सकते हैं !इसके साथ ही किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें!