हाथरस भगदड़ केस बाबा की असली कुंडली आई सामने, करोड़ों की संपत्ति का मालिक है बाबा

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में इस बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई थी! उसकी पूरी कुंडली सामने आ गई है, बाबा के पास बहुत ज्यादा संपत्ति है,और वह पहले पुलिस में नौकरी करता था! बाबा का पूरा नाम नारायण हरि बाबा उर्फ सूरजपाल सिंह !

हाथरस समाचार: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 125 से ज्यादा लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है, यह सत्संग जिस  नारायण हरि बाबा का चल रहा था यूपी पुलिस की शुरुआती जांच में उसका नाम सामने आया है, इस बाबा का असली नाम सूरजपाल सिंह है !सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है !
बाबा रहा है पुलिस कांस्टेबल सूरजपाल सिंह पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर रह चुका है! 1990 के आसपास उसने पुलिस की नौकरी छोड़ी,बाबा का गांव बहादुर नगर पटियाली तहसील में है,यह अमीर खुसरो की जन्मभूमि है!
इसलिए बहुत ही फेमस जगह है बाबा की पत्नी उनके साथ ही रहती है,बाबा के बच्चे नहीं है!
बाबा ने बनाई है करोड़ों की संपत्ति बाबा अपने गांव में गरीब डेढ़ साल पहले आया था, गांव की जमीन पर बाबा ने ट्रस्ट बनाया है! राजस्थान में भी बाबा का काफी प्रभाव है!और वहां पर भी बहुत बड़ा आश्रम बना रखा है!
बाबा ने बाबा फिलहाल कहां है? यह जांच का विषय है, बाबा के परिवार में माता-पिता कीमृत्यु हो चुकी है! बाबा के तीन भाई हैं !
बाबा के हैं तीन ठिकाने आगरा,अलीगढ़ और राजस्थान,बाबा के एक भाई की मृत्यु हो चुकी है!
आगरा में एक बच्ची की मौत हुई थी,उस वक्त बाबा ने दावा किया था कि वह बच्ची जिंदा कर देंगे,
उस समय पर भी बाबा के ऊपर केस हुआ था, बाबा के ऊपर इस समय 6 मुकदमे चल रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!