चाहे जितना चलाएं ‘AC’ फिर भी कम आएगा बिजली बिल |No matter how much you use AC, your electricity bill will still be less

How To Run AC With Low Electricity Bill: क्या आप भी इस चिंता में ‘AC’ का कम इस्तेमाल कर रहे हैं! कि आपके घर का बिजली का बिल ज्यादा ना आ जाए ! तो आपको कुछ विशेष टिप्स फॉलो करना चाहिए, उससे ज्यादा ऐसी चला कर भी बिजली का बिल आप काम कर सकते हैं।
AC Ka Bijli Bill Kam Kaise Kare: इस साल मई महीने में ही चिलचिलाती गर्मी पड़ने लगी है, ऐसे में कुछ घरों में तो दिन-रात ऐसी चल रहा है। लेकिन महीने के आखिरी में बिजली का बिल लंबा चौड़ा बिल देखकर कई बार तो हालत खराब हो जाती है। कुछ मामलों में तो वही ऐसा देखा गया है , इतनी तो AC की  कीमत नहीं होती जितना 6 महीने का बिजली का बिल आ जाता है।
हालांकि गर्मी को तो कम नहीं किया जा सकता, लेकिन बिजली का बिल को आप कुछ टिप्स को फॉलो करके कम कर सकते हैं , आज हम आपको ऐसे ही कुछ विशेष टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप दिन भर ‘AC’  चलाने के बाद भी आपकी बिजली के बिल को बचा सकते हैं । चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं!
AC के साथ पंखा रखे ऑन : बहुत से लोग आज भी ‘AC’ ऑन करते ही रूम के फैन को बंद कर देते हैं। हालांकि ये जरूरी नहीं है कि आप रूम को पूरी तरह शिमला बना दें ।अगर आप  ‘AC’  के  साथ पंखा ऑन रखते हैं, तो भी आप ठंडी हवा का मजा लेने के साथ, बिजली का बिल बचा सकते हैं‌। यहां तक कि आप  बीच बीच में  AC  को बंद भी कर सकते हैं। रूम काफी देर तक ठंडा रहता है, इसके अलावा आप AC का टेंपरेचर बढ़ाकर और फैन को तेज रखकर भी बिजली का बिल बचा सकते हैं
ना रखें ये सामान ‘AC’वाले कमरे में: आपके घर के सभी रूम में AC लगा हुआ है ,उस रूम में जितना हो सके कम सामान रखें !और ऐसे सामान को रखने से बचें, जो बहुत ज्यादा हिट होते हैं, जैसे आपको कभी भी ऐसी वाले रूम में फ्रिज नहीं रखना चाहिए, कंप्यूटर जैसे डिवाइस भी ऐसी वाले रूम में ना रखें!
टेम्परेचर सही रखें: बेहतर कूलिंग के साथ अगर आप बिजली का बिल भी बचाना चाहते हैं तो AC  का टेंपरेचर को किसी एक नम्बर पर सेट करके छोड़ दें। कभी भी एयर कंडीशनर को 18 या 20 पर ना चलाएं। क्योंकी ज्यादा कूलिंग आपकी सेहत के लिए भी ठीक नहीं हैं। इसकी वजह से बिजली बिल ज्यादा आयेगा। AC को हमेशा 24 या 25 डिग्री टेंपरेचर पर यूज करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!