Hyundai ने सस्ते दाम में लॉन्च की बेहतरीन CNG SUV कार,27KM का माइलेज मिलेगा
वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई ने अपनी कमाल की एक्स्टर कार का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया है,इस कार का नाम Exter HY_CNG DUO रखा गया है,इसको तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है, इसमें S, SX,और Sx night edition (नाइट एडिशन) शामिल है, लिए इसके बारे में
हुंडई कंपनी ने अपनी हुंडई एक्स्टर HY सीएनजी DUO की शुरुआत कीमत X SHOROOM कीमत 8.50 लाख रखी है, कंपनी ने सीएनजी वर्जन में दो छोटे-छोटे सीएनजी सिलेंडर लगाए हैं, इसमें कुछ बदलाव हुए हैं, जैसे कि इसमें बूट स्पेस ज्यादा मिलेगा !यह कार देश भर के showroom में पहुंचना शुरू हो गई है!
Hyundai EXTER HY CNG DUO

हुंडई ने इस कर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है,इंजन के साथ मैन्युअल गियर बॉक्स को भी जोड़ा गया है, माइलेज की बात करें तो इस सीएनजी मॉडल में कर 27.1 किलोमीटर प्रति KILOGRAM का माइलेज देगी, कंपनी ने खुद ऐसा दावा किया है कि इसमें स्पेयर व्हील की जगह पंक्चर रिपेयर किट दी गई है!
Hyundai Exter ke Features हुंडई की इस कार की बात करें फीचर्स की तो हुंडई एक्स्टर में 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है , 4.2 इंच MID के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्ज, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल कैमरा के साथ डैस कैम,और सिंगल पेंन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं!
इसके अलावा इस गाड़ी में 6 एयरबैग,EBD के साथ ABS, फिजिकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट( BSM )हिल होल्ड एसिस्ट,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं!
हुंडई एक्स्ट्रा पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर नेचरली ऐस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह इंजन 83 PS की अधिकतम पावर और 114NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है, इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है!
वही एक्स्टर एसयूवी में 1.2 लीटर सीएनजी का ऑप्शन मिलता है, या इंजन 69 PS की अधिकतम पावर और 95NMकी पीक टॉर्क जनरेट करता है, इंजन के साथ पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स को जोड़ा गया है!
हुंडई एक्स्ट्रा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.41 लाख रुपए है, टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10. 43 लाख रुपए है!









