IND vs AUS WEATHER FORECAST:-ऑस्ट्रेलिया-भारत मैच पर बारिस का साया

IND vs AUS WEATHER FORECAST:-हाल के सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे धमाकेदार प्रतिद्वंदि एक बार फिर वापस आ गए है! सोमवार को ग्रॉस आईलेटसेंट लूसिया के डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप में आमने-सामने होगी!
हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई टीम रोहित शर्मा की अगवाई वाली टीम के लिए एक बुरा सपना रही है! जिसने उन्हें लगातार दो आईसीसी प्रतियोगिताओं के फाइनल में हराया है!
भारत उतरेगा बदला लेने :_सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी टीम इंडिया को हरा दिया था, उसके बाद 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत की घरेलू सरजमीं पर 6 विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया ने भारत वासियों को चौंका दिया था!
भारत दोनों टीमों में से अधिक सहज दिख रहा है!वह सुपर 8 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले दो मैच जीत चुका है!भारत-ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप से बाहर करके पिछला दो बड़ी हार का बदला लेने उतरेगा!
ऑस्ट्रेलिया सदमे में अफगानिस्तान से हारकर : वहीं दूसरी और ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ 21 रनों से  करारी हार का सामना करना पड़ा! जिसने उसे एक अनिश्चित स्थिति में डाल दिया है!
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मिचेल मारस की अगवाई वाली टीम को भारत के खिलाफ जीत की सख्त जरूरत पड़ेगी! हालांकि उनकी पार्टी खराब मौसम की वजह से खराब हो सकती है! सेंट लूसिया मौसम रिपोर्ट WEATHER.COM के अनुसार इस महत्व पूर्ण मुकाबले के दौरान बारिश की भविष्यवाणी है!
हालांकि बारिश की संभावना थोड़ी कम दिख रही है,जो की 15% है! खेल के दौरान लगभग 5%  हल्की बारिश की संभावना भी बनती हुई दिखाई दे रही है!
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया एक पूर्ण मैच की उम्मीद करेगा! क्योंकि अगर बारिश हो जाती है और अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा !
दिलचस्प होगा ऑस्ट्रेलिया भारत का मुकाबला: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्स की अगवाई वाली टीम टूर्नामेंट में अजेय क्रम पर बनी थी! उसने अपने दूसरे ग्रुप मैच में पुर्व चैंपियन इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया था! लेकिन उसे अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम ने हरा करके सभी को चौंका दिया है!
साथ ही उसने 2023 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया है!तब ग्लेन मैक्सवेल ने चमत्कारी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी थी! इस बार ऐसा नहीं हो पाया,और कंगारू की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई!
और उसे  अब रोहित शर्मा की मजबूत टीम से भिड़ना है, ऐसे में है मुकाबला अगर पूरा होता है तो काफी दिलचस्प होगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!