भारत श्रीलंका सीरीज…… 26 जुलाई से नहीं खेली जाएगी भारत श्रीलंका सीरीज,बीसीसीआई ने बदला शेड्यूल

भारत श्रीलंका सीरीज…… 26 जुलाई से नहीं खेली जाएगी भारत श्रीलंका सीरीज,बीसीसीआई ने बदला शेड्यूल
भारतीय टीम को इस महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करना था,इस दौरे के लिए हाल ही में बीसीसीआई ने शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया था,लेकिन अब शेड्यूल में बड़ा बदलाव कर दिया गया है!
इंडियन क्रिकेट टीम को जिंबॉब्वे सीरीज के बाद श्रीलंका का दौरा करना था, इस दौरे पर भारत और श्रीलंका के बीच जुलाई और अगस्त में वनडे और T20 सीरीज खेली जानी थी, जिसके लिए बीसीसीआई ने हाल ही में पूरा शेड्यूल का ऐलान कर दिया था!
इस दौर की शुरुआत 26 जुलाई से होनी थी, लेकिन अचानक इस दौरे के शेड्यूल को बदलाव कर दिया गया है! बता दे भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा बतौर हेड कोच गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट होगा!
श्रीलंका भारत सीरीज के शेड्यूल में हुआ बदलाव
बीसीसीआई ने इस दौरे का नया शेड्यूल जारी कर दिया है,इस दौर की शुरुआत जहां पहले 26 जुलाई को होनी थी वहीं अब 27 जुलाई से होगी! बता दे की T20 सीरीज के तीनों मैच पल्ले केले स्टेडियम और तीन एकदिवसीय मैच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले जाएंगे!
पुराने शेड्यूल के अनुसार तीनों T20 मुकाबला की तारीख 26 जुलाई 27 जुलाई और 29 जुलाई रखी गई थी अब यह मुकाबला 27,28 और 30 जुलाई को खेले जाएंगे! वहीं वनडे सीरीज के मैच अब 2 अगस्त 4 अगस्त और 7 अगस्त को खेले जाएंगे!
कितने बजे से मैच खेले जाएंगे! बीसीसीआई की ओर से सभी माचो के समय में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है, सीरीज के तीनों ही T20 मैच भारतीय समय अनुसार शाम को 7:00 बजे से ही खेले जाएंगे! वहीं वनडे सीरीज के तीनों मैच भारतीय समाचार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे!बता दे इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है! लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पंड्या T20 टीम के कप्तान होंगे,वही केएल राहुल को वनडे टीम की कमान सौंपी  जाएगी!
2021 के बाद पहला श्रीलंका का दौरा:
भारतीय टीम ने साल 2021 में आखिरी बार बाईलैटरल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था! तब भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में दी गई थी, जहां वनडे सीरीज टीम इंडिया के नाम रही थी! लेकिन T20 सीरीज में उसे एक-दो से हार का सामना करना पड़ा था! ऐसे में इस बार बीसीसीआई  श्रीलंका द्वारा की मजबूत टीम को भेजना चाहेगी! हालांकि खबरें हैं कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!