गुप्त नवरात्रि में करें अचूक उपाय,कर्ज मुक्ति से लेकर के संतान प्राप्ति तक के विशेष उपाय

गुप्त नवरात्रि में करें अचूक उपाय,कर्ज मुक्ति से लेकर के संतान प्राप्ति तक के विशेष उपाय
गुप्त नवरात्रि इस वर्ष आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष से प्रतिपादन तिथि से प्रारंभ हो रही है, 6 जुलाई 2024 शनिवार से लेकर के 15 जुलाई 2024 सोमवार तक! गुप्त नवरात्रि का उत्तम अवसर रहेगा,इस अवसर पर आप अपनी किसी भी मनोकामना को पूर्ण कर सकते हैं!
करना क्या है उसके लिए आपको यह उपाय जरूर करने चाहिए,जिससे आपको धन,सुख,संपदा,संतान, कर्ज मुक्ति सभी प्रकार की समस्याओं का समन हो सके! आईए जानते हैं गुप्त नवरात्रि में हमें कौन-कौन से उपाय करने चाहिए!
गुप्त नवरात्रि के दौरान सड़क 10 महाविद्याओं की साधना करते हैं,मां काली , मां तारा, मां त्रिपुर सुंदरी, मां भुवनेश्वरी, मां छिन्नमस्ता, मां त्रिपुर भैरवी, मां धूमावती, मां बगलामुखी, मां मातंगी ,और मां कमला देवी की पूजा विशेष रूप से करते हैं श!
वर्ष में चार नवरात्रि आती है,जिसमें से दो गुप्त नवरात्रि होती है! और दो नवरात्रि चैत्र की और अश्विन की होती है, इनमें विशेष कामनाओं की सिद्धि की जाती है!


गुप्त नवरात्रि में सात्विक और तांत्रिक पूजा का विधान है! गुप्त नवरात्रि में पूजा और मनोकामना को गुप्त रखा जाता है
कहते हैं कि ऐसा करने से मां दुर्गा की कृपा आशीर्वाद प्राप्त होता है!और फल दोगुना मिलता है,
गुप्त नवरात्रि के दौरान विवाह,नौकरी,स्वास्थ्य, व्यापार, आदि से संबंधित कई प्रकार के विशेष उपाय किए जाते हैं श!
इस वर्ष आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो रही है तो आईए जानते हैं कुछ विशेष उपाय के विषय में !
संतान प्राप्ति के लिए गुप्त नवरात्रि के दौरान यदि आप संतान प्राप्ति की कामना करके नौ दिनों तक मां दुर्गा जी के लिए पान का पत्ता अर्पित करना प्रारंभ करते हैं, पान का पत्ता कटा फटा नहीं होना चाहिए! पान का पता माता रानी को अर्पण करें और उसके पश्चात इस मंत्र का जाप करें !
मंत्र है
!!ओम नंद गोप ग्रहे जाता यशोदा गर्भ संभवा!
ततस्तो यिस्यामी विंध्याचल निवासिनी!!
इस मंत्र का विशेष रूप से जाप करना चाहिए! कहते हैं  ऐसा करने से आपकी संतान प्राप्ति के मनोकामना पूर्ण होती है !!
नौकरी प्राप्ति के लिए नौकरी या जॉब में किसी भी तरह की समस्या आ रही है,तो गुप्त नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा जी को पतासे पर लॉन्ग रखकर के अर्पित करना चाहिए! और साथ ही इस महामंत्र का जाप करना चाहिए मंत्र है !!
!!ओम सर्वा बाधा विनिर्मुक्तो धन-धान्य  सुतान्वित:! मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति ना संशय:!!
स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए खराब सेहत से छुटकारा पाने के लिए आपको 9 दिनों तक मां देवी मां को लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए, और इस दौरान
ओम क्रीम कालिकायै नमः इस मंत्र का जाप करना चाहिए!
मानता है ऐसा करने से व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है !!
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए कर्ज या किसी वाद विवाद से मुक्ति पाना चाहते हैं इसके लिए 9 दिनों तक देवी मां के सामने गूगल की सुगंध वाला धूप जलाएं, ऐसा करने से आपकी सभी समस्याओं से आपको मुक्ति मिल जाती है!इस दौरान ओम दुम दुर्गाय नमः इस महामंत्र का जाप करना चाहिए !
कन्या के विवाह के लिए अगर विवाह योग्य कन्या हो गई है!और उसके विवाह में बाधा आ रही है! तो पूरे 9 दिनों तक पीले फूलों की माला माता रानी को अर्पित करना चाहिए!इस दौरान आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए!
!!ॐ कात्यायनी महामाये महायोगीन्यधीश्वरी!
नंद गोपसुतं देवी पति में कुरूते नमः !!
इस महामंत्र का जाप करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!