Kia Electric SUV EV:-किया ने अपनी एडवांस इलेक्ट्रिक SUV को पेश कर दिया है!10 से 80% चार्ज होने में सिर्फ 31 मिनट का समय लेगी, फुल चार्ज में यह 600 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी, नई किया EV3 को दो बैट्री पैक के साथ लाया जाएगा। इसमें 58.3KWH की बैटरी पैक और 81.4 KWH की बैटरी बड़ी बैटरी मिलेगी।

KIA Electric SUV EV3 Revealed:-किया ने अपनी सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक सुव Ev3 को आज ग्लोबली पेस कर दिया है। और उसी के साथ कंपनी ने इसकी डिटेल्स भी जारी कर दी है , यह बेस्ट इन क्लास ड्राइविंग रेंज के साथ आती है।
जो फास्ट चार्जिंग का इसमें सपोर्ट मिलता है। इससे पहले 7 मई को कंपनी ने इसकी तस्वीरें जारी की थी। अब दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें इसकी बाहर डिजाइन को लेकर इंटीरियर तक की झलक देखने को मिलती है।

आईए जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में
1. 31 मिनट में हो जायेगी चार्ज
नई किया Ev3 इलेक्ट्रिक SUV 10-80 परसेंट चार्ज होने में 31 मिनट का समय लगेगा! फुल चार्ज होने में 600 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी।
इसमें इयरो डायनामिक डिजाइन देखने को मिलता है। इस नए मॉडल में 12.3 इंच का क्लस्टर मिलता है। इसमें 5 इंच का AC पैनल भी मिलेगा इसके अलावा इस गाड़ी में 12.3 इंच का एनफोटेनमेंट डिस्प्ले भी दिया गया है।यानी डैशबोर्ड पूरा डिस्प्ले से सजा होगा।

स्टाइलिश डिज़ाइन डिजाइन के मामले में किया EV3 इलेक्ट्रिक SUV आपको पसंद आएगी। यह थोड़ी स्पोर्टी है। यह सामने से बोल्ड लुक में है।
इसके डिजाइन थोड़ा बॉक्सी स्टाइल में है। टेलगेट के साथ सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग भी देखने को मिलती है।
बाहरी लुक काफी हद तक कंपनी की मौजूदा कारो की याद दिलाता है। इसमें LED हेडलाइट LED DRL रूफ रेल और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
सिंगल पेट स्क्रीम के अलावा इसमें डुअल पेंट स्कीम को भी शामिल किया जाएगा। इसकी लंबाई 4300 MM है चौड़ाई 1850 MM और हाइट 1560 MMहोगी

बैटरी पैक इस नई किया EV3 को दो बैट्री पैक के साथ लाया जाएगा।इसमें 58.3 KWH की बैट्री पैक ,और 81.4 KWH की बड़ी बैटरी मिलेगी।
सिंगल चार्ज मे यह 600KM तक की रेंज ऑफर करती है। भारत में नई किया की EV3 को कब तक लांच किया जाएगा,इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन जल्द ही इसका भी खुलासा कर दिया जाएगा।