LOKSABHA ELECTION को लेकर की भविष्यवाणी,सट्टेबाजी में एक्सपर्ट है यहां के लोग हमेशा करते हैं सही भविष्य वाणी

LOKSABHA ELECTION को लेकर की भविष्यवाणी,सट्टेबाजी में एक्सपर्ट है यहां के लोग हमेशा करते हैं सही भविष्य वाणी
राजस्थान के फलोदी जिले में लोगों को सट्टा लगाने का बेहद ही शौक है!सबसे बड़ी बात यह है कि इनका आकलन हमेशा से सही साबित हुआ है!अब लोकसभा चुनाव में भी सटोरियों ने कांग्रेस और बीजेपी के भविष्य का आकलन किया!

*Bharat Tv
Loksabha News

भारत में सट्टा खेलना जुर्म है, कई बार पुलिस इन सटोरियों को जेल की हवा खिलाती रहती है! इसके बाद भी अक्सर सट्टा खेलने वालों का गैंग पकड़ा ही जाता है!
भारत में अगर कोई बड़ा मैच होता है, तो सट्टे का बाजार गर्म हो जाता है!
लेकिन इस बार तो लोकसभा चुनाव में सट्टेबाजी देखने को मिल रही है, सटोरियों ने कांग्रेस और बीजेपी के भविष्य का आकलन कर दिया है !
मामला राजस्थान के फलोदी जिले का है यहां के लोगों ने चुनाव के नतीजे की भविष्यवाणी कर डाली है, चलिए आज हम आपको बताते हैं इन सटोरियों के मुताबिक चुनाव में कौन बाजी मारेगा!

राजस्थान में फलोदी जिले के लोगों को सट्टा खेलने में एक्सपर्ट माना जाता है!यहां पर करोड़ों का सट्टा खेला जाता है! वर्ल्ड कप हो या आईपीएल हो या कोई बड़े सीरीज के मैच हो सभी में सट्टेबाजी के मामले बढ़ जाते हैं!
इस बार तो लोकसभा चुनाव में भी सटोरिये काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं, लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस के भविष्य पर काफी पैसे दाँव पर लगाए हैं !उनके मुताबिक इस बार चुनाव में बीजेपी जीतेगी तो जरूर लेकिन 400 के पार नहीं जा पाएगी!

बीजेपी को मिलेंगे इतनी सीटें:-
फलोदी के सटोरियों के मुताबिक बीजेपी को चुनाव में 400 सीटें नहीं मिलेगी! भाजपा को 320 सीटें ही मिल पाएंगी! लेकिन इतने चरणों के बाद अब बीजेपी के 300 सीट पर सिमटने का आकलन किया गया है!
बात अगर कांग्रेस की करें चुनाव में कांग्रेस मात्र 60 से 63 सीटें ही मिल जाएगी !
फलोदी के संटोरिया ने ये आकलन प्रत्याशियों के नाम, चुनावी सभा में लोगों को भीड़ ,को देखते हुए लगाया है करते हैं!
करतें हैं सटीक आकलन :-
फलोदी के लोग सट्टेबाजी में एक्सपर्ट माने जाते हैं! इनके सट्टेबाजी का आकलन हमेशा से सही साबित हुआ है! पहले के समय में उनके बारे में कहा जाता था कि लोग आकाश देखकर ही बारिश का अंदाजा लगा देते हैं !
इनकी खासियत का पता मुंबई में चला और वहां के लोग क्रिकेट और चुनाव में लोगों से सट्टेबाजी करवाने लगे, इस तरह सट्टेबाजी के बाजार में फलोदी के लोगों का नाम आने लगा !
क्या आप जानते थे कि सटोरियों का बड़ा बाजार फलोदी जिले में है, अगर जानते हैं तो कमेंट करके जरूर बताइएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!