Transit Mars :2024 किस्मत चमकने वाली है इन चार राशियों की 1 जून से, मंगल का गोचर बना रहा है राज योग धन वैभव की होगी प्राप्ति

Mnagal Gochar 2024 1 जून को मंगल मेष राशि में गोचर करने जा रही हूं इस गोचर से सबसे अधिक लाभ इंसान राशि वालों को मिलने वाला है तो जानते हैं वह कौन सी चार राशियां हैं जिनकी किस्मत बदलने वाली है
Mars Transist In Aries: 1 जून 2024 को शाम 6: 58 पर सेनापति मंगल ग्रह अपनी ही मूल त्रिकोण राशि मेष राशि में पूरे 42 दिनों के लिए प्रवेश करने जा रहे हैं। यह राशि परिवर्तन हमारे और आपके जीवन में एक बहुत ही बड़ा परिवर्तन लेकर के आएगा ।
इसके परिणाम स्वरूप चार राशियों के लिए रूचक नाम का महापुरुष राज योग बनेगा, यह राजयोग तब बनता है जब मंगल ग्रह स्व राशि , मूल त्रिकोण राशि या उच्च राशि में बैठे हैं। पूरे 42 दिनों के लिए इस राज्यों से चार राशियों की किस्मत चमकने वाली है
मेष राशि यह मेष राशि वालों के लिए यह परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा। क्योंकि मंगल ग्रह अपने प्रथम भाव में गोचर करेंगे, जिसके परिणाम स्वरुप मान सम्मान, सामाजिक मान प्रतिष्ठा, यश वैभव में इजाफा होगा। वा  दाम्पत्य जीवन की दृष्टिकोण से कुछ राहत मिलेगी। मंगल ग्रह की चतुर्थ नीति दृष्टि आपके चतुर्थ स्थान होने पर से मां से संबंधित तनाव व प्रॉपर्टी सुख साधन अर्जित करने में समस्याएं आएंगी। परंतु आपका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली बना रहेगा ।
कर्क राशि कर्क राशि वालों के लिए मंगल ग्रह एक साथ दो राजयोग आपकी राशि में बनाएंगे। पहले राजयोग को रूचक नाम का जो आपके करियर के घर पर बनेगा, इसके फलस्वरूप आपके जीवन में आपको नोकरी में ट्रांसफर ,पुलिस ,इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक ,से जुड़े हुए व्यापारियों को बहुत ही उत्तम लाभ प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के जीवन में कुछ बड़े विशेष बदलाव देखने को मिलेंगे। संतान से संबंधित कुछ लाभ वा अकस्मात धन लाभ की स्थिति बनेगी।
तुला राशि तुला राशि वालों के लिए मंगल ग्रह पर गृह होकर के सप्तम भाव में धान की जिम्मेदारी लेकर के गोचर करेंगे इसके फलस्वरूप रोचक नाम का महापुरुष राजयोग आपका दान पत्र जीवन के घर पर बनेगा और जीवनसाथी के माध्यम से कुछ विशेष लाभ प्राप्त होंगे। दैनिक इनकम में इजाफा होगा मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी और कुछ रुका हुआ धन वापस आपको प्राप्त होने का योग बनेगा
मकर राशि आपके लिए मंगल ग्रह पर रूचक नाम का महापुरुष राज योग बनेंगे  और यह राजयोग उन्नति की दृष्टि से काफी उत्तम रहेगा। इस राजयोग के द्वारा आपको राजनीति में भी विशेष लाभ प्राप्त होंगे। वह लाभ स्थान के स्वामी होकर मंगल देव आपके चतुर्थ भाव में आ रहे हैं। विदेशों से भी आपको लाभ प्राप्त होगा,बड़े भाई बहनों से लाभ प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!