Mi Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार भारत में आई, 3सेकंड में पकड़ती है 100 Km की स्पीड,बेंगलुरु इवेंट में क्या शोकेस

Mi Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार भारत में आई, 3सेकंड में पकड़ती है 100 Km की स्पीड,बेंगलुरु इवेंट में क्या शोकेस


Mi ने मंगलवार भारत में एक बड़ा इवेंट का आयोजन किया था!इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कर को भी शोकेस किया!इस कर का नाम Xiaomi su7 है, यह कर सिर्फ 2.78 सेकंड में 0 से 100 KMप्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है! वहीं 10.67 सेकंड में जीरो से 200KM की स्पीड पर पहुंच जाती है! इसकी टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा की है!
XIAOMI मंगलवार को भारत में एक इवेंट का आयोजन किया,इस इवेंट में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक कर को भी शोकेस किया था! इस कर का नाम XIAOMI SU7 है! इस की टॉप स्पीड 265KM प्रति घंटा है ! और यह सिर्फ तीन सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है!
XIAMOMI मैं बेंगलुरु में आयोजित इवेंट के दौरान वैसे तो अपने स्मार्टफोन रेडमी13 5G को लांच किया है!जो एक अफॉर्डेबल स्मार्टफोन है 5G में, इसके अलावा TWS और पावर बैंक को भी लॉन्च किया था, इसके बाद कंपनी ने आखिर में इस कर से भी पर्दा उठा दिया, इस कार को भारत में अभी कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है, सिर्फ इसे शोकेस किया है! लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आ पाई है!
XIAMOI SU 7 कार फीचर्स


XIAMOI मैं इस इवेंट के दौरान अपनी एक इलेक्ट्रिक कर की खूबियां के बारे में भी बताया है या एक फुली इलेक्ट्रिकल कर है और इस कर का नाम Xiaomi su7 है, यह कर सिर्फ 2.78 सेकंड में 0 से 100 KMप्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है! वहीं 10.67 सेकंड में जीरो से 200KM की स्पीड पर पहुंच जाती है! इसकी टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा की है!

इस कार में हैं कई मोड़
इस इलेक्ट्रिकल कर में इंडिविजुअल ड्राइव मोड़ दिया है, या शाओमी स्मार्ट चेसिस पर तैयार की गई है, सेफ्टी के मद्देनजर कंपनी ने इसमें टॉप लेवल का ब्रेकिंग सिस्टम तैयार किया है!
एक बार चार्ज करने में देती है इतनी रेंज यह इलेक्ट्रिकल कार सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर का रेंज देगी!836 NM का मैक्सिमम टॉर्क मिलेगा,और 673PS की मैक्सिमम पावर मिलेंगी!
इस कार की कीमत
चीन में इस कर को 215900 युआन से लेकर 299900 युआन (लगभग 30000 अमेरिकी डॉलर से लेकर 40000 अमेरिकी डॉलर) के बीच में लॉन्च किया गया है! इस गाड़ी की लंबाई 4997 मिली मीटर, चौड़ाई 1563 मिली मीटर, ऊंचाई 1455 मि मीटर  और व्हीलबेस 3000 मिलीमीटर है! इसमें दो अलग-अलग व्हील साइज के विकल्प मिलेंगे, जो की 19 इंच और 20 इंच के मिलेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!