Pill Revew: रितेश देशमुख की फार्मा इंडस्ट्री के कल सच को बेनकाब करती है यह सीरीज जरूर देखें

Pill Revew: रितेश देशमुख की फार्मा इंडस्ट्री के कल सच को बेनकाब करती है यह सीरीज जरूर देखें
रितेश देशमुख की नई वेब सीरीज फिल्म जिओ सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है, इस सीरीज में रितेश देशमुख के साथ पवन मल्होत्रा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं! पिल से रितेश देशमुख ने ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है, यह सीरीज एक अहम मुद्दे पर बात करती हुई दिखाई देगी!

हमारे देश में भगवान का प्रसाद और डॉक्टर की दवाइयां दोनों ही हम बिना कोई भी सवाल पूछे खा लेते हैं!और लोग हमारी इसी आदत का गलत फायदा उठा रहे हैं,  फार्मा इंडस्ट्री
जिओ सिनेमा पर हाल ही में रितेश देशमुख की वेब सीरीज फिल्म रिलीज हुई है, अगर अब तक की यह सीरीज अपने नहीं देखी तो जाकर जरूर देख लीजिए! पिल हमें सवाल पूछना जरूर सिखाएगी ,डॉक्टर ने दी हुई गोली मुंह में डालने से पहले हम क्या खा रहे हैं,यह सवाल डॉक्टर से पूछना हमारा हक है!और ये जरूरी क्यों है, इसकी जानकारी फिल्म में दी गई है !
पिल की कहानी पिल की कहानी डॉक्टर प्रकाश चौहान एक डिप्टी मेडिकल कंट्रोलर है, मेडिकल अथॉरिटी ऑफ इंडिया में काम करने वाले प्रकाश को एक ऐसी डायबिटीज की दवा की जानकारी मिलती है, जिसकी मेडिकल ट्रायल कई बार फेल हो चुके होते हैं, और फिर भी MI की तरफ से इस दवा के इस्तेमाल की परमिशन दी गई है, जब जब इस फार्मा कंपनी पर प्रकाश रेड डालने की कोशिश करते हैं, तब उनके सीनियर्स की तरफ से उन्हें रोक दिया जाता है!
इसी तरह से प्रकाश सिस्टम से लड़ाई लड़कर लोगों की जिंदगी बर्बाद करने वाली इन दवाइयां पर रोक लगाते हैं! यह जानने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर पिल देखना ही होगा!
सीरीज कैसी है पिल के जरिए बिना गाली गलौज के बिना किसी बोल्ड सीन और खून खराबे को दिखाते हुए भी ओटीटी पर एक अच्छी इंगेजमेंट वेब सीरीज बनाई जा सकती है, यह रितेश देशमुख ने बता दिया है!लेकिन इस वेब सीरीज के हीरो रितेश नहीं बल्कि इसका कंटेंट है,शुरू से लेकर आखिर तक यह सीरीज आपको बांध कर रखती है, और इसका विषय भी हमारे दिल की बहुत करीब होता है!
क्योंकि सर्दी खांसी जैसे छोटी बीमारी हो या फिर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी जो डॉक्टर बोलते हैं, वह दवाइयां हम आंख बंद करके खा लेते हैं! लेकिन अगर यह रक्षक हमारा भक्षक बन जाए, तो हमारा क्या होगा, यह सवाल यह सीरीज में पूछा गया है! सबसे पहले सीरीज के लिए डिटेल में रिसर्च करने वाली टीम को सलाम है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!