POST OFFICE में ₹60 हजार जमा करने पर 5 साल बाद मिलेंगे 6 लाख 77819 रु
POST OFFICE SCHEME क्या आप भी अपनी बचत को सुरक्षित और लाभदायक तरीके से निवेश करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं डाकघर की पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF योजना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है, इस योजना को विस्तार से जानते हैं !
PPF एक दीर्घकालीन बचत योजना है,जो भारतीय डाकघर द्वारा संचालित की जाती है,यह योजना अपने निवेशकों को अपनी बचत पर अच्छा रिटर्न पाने का शुभ अवसर प्रदान करती है,वर्तमान में इस योजना पर 7.1% की वार्षिक दर से ब्याज मिल रही है!जो 2024 में अपडेट की गई है!
इस योजना में आप न्यूनतम 5 साल और अधिकतम 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं! निवेश की न्यूनतम राशि ₹500 प्रति माह है, जबकि अधिकतम सीमा डेढ़ लाख रुपए प्रति वर्ष है! आप अपनी सुविधा के अनुसार 500, 1000,2500, 1000,3000, 4000, रुपए प्रति माह जमा कर सकते हैं!
मान लीजिए
मान लीजिए आप हर महीने ₹5000 यानी साल के ₹60000 भी जमा करते हैं, तो 15 साल में आपका कुल निवेश ₹900000 होगा!इस पर आपको ब्याज के रुपए में 677819 रुपए मिलेंगे! इस प्रकार परिपक्वता पर आपको कल 15 लाख 77820 रुपए प्राप्त होंगे!
POST OFFICE में ₹60 हजार जमा करने पर 5 साल बाद मिलेंगे 6 लाख 77819 रु
Pages: 12