मान, सम्मान,प्रेम, अचानक धन प्राप्ति के लिए राधा जी के 28 नाम वरदान साबित होंगे

श्री राधा जी के 28 नाम का जाप करने से जीवन में सुख शांति प्रेम सुख संपदा का वरदान मिलता है! धन और संपत्ति तो आती जाती है,जीवन में सबसे जरूरी है! प्रेम और शांति साथ ही साथ आप जो चाहे जिस भी कामना के साथ आप इन 28 नाम का जाप करेंगे!आपकी मनोकामना राधा रानी की कृपा से बहुत जल्द पूर्ण हो जाती है
राधा रानी को कृष्ण की प्रेमिका और कहीं-कहीं पत्नी के रूप में माना जाता है! राधा रानी वृषभानु की पुत्री थी! पद्म पुराण में इन्हें वृष भानु की कन्या बताया है! राधा जी के 28 नाम का गुणगान करने से जीवन में चल रही हर प्रकार की समस्याओं का समाधान हो जाता है!
व्यापार वृद्धि के लिए यदि आप करना चाहते हैं, तो इन नाम का उच्चारण व्यापार स्थल में बैठकर के करे !आप इन 28 नाम का श्रद्धापूर्वक जाप करें !!
यदि आप घर में सुख शांति चाहते हैं, तो आप घर पर बैठ करके इन 28 नाम का उच्चारण या जाप करें! आपके घर में धन-धान्य का भंडार भरना प्रारंभ हो जाएगा!
आपके घर में धन सुख संपदा प्रेम की कमी नहीं रहेगी! राधा रानी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा! और जो भी आपकी मनोकामना होगी,वह अवश्य ही पूर्ण होगी! तो इस लिए इन 28 नाम का जाप करते हैं !!
1.राधा
2.रासेश्वरी
3.रम्या
4.कृष्णमत्राधिदेवता
5.सर्वाद्या
6.सर्ववंन्द्या
7.वृंदावनबिहारिणी
8.वृंन्दाराधा
9.रमा
10.अशेषगोपीमंडलपूजिता
11.सत्या
12.सत्यपरा
13.सत्यभामा
14.श्रीकृष्णवल्लभा
15.वृषभानुसुता
16.गोपी
17.मूलप्रकृति
18.ईश्वरी
19.गांन्धर्वा
20.राधिका
21.रम्या
22.रुक्मणी
23.परमेश्वरी
24.परात्परतरा
25.पूर्णा
26.पूर्णचंद्रविमानना
27.भुक्तिमुक्तिप्रदा और
28.भवव्याधिविनाशिनी

कहते हैं जो भी श्रद्धापूर्वक दिल से राधा रानी के नाम का आश्रय लेता है, वह प्रभु की गोद में बैठकर उनका स्नेह पता है !ब्रह्म वैवर्त  पुराण में स्वयं श्री हरि विष्णु जी ने कहा है, जो व्यक्ति अनजाने में भी राधा राधा कहता है, उसके आगे मैं सुदर्शन चक्र लेकर चलता हूं! उसके पीछे स्वयं शिव जी अपना त्रिशूल लेकर चलते हैं!उसके दाएं और इंद्र वज्र लेकर चलते हैं! और वही तरफ वरुण देव छात्र लेकर चलते हैं!
तो आप सभी समझ सकते हैं राधा नाम की महिमा क्या है,इसलिए मैं सभी से निवेदन करना चाहता हूं कि आप सभी श्री राधा जी के परम पावन पुनीत इन 28 नाम का नित्य प्रति उच्चारण करें या जाप करें! और आपकी कैसे भी मनोकामना है और राधा रानी की कृपा से बहुत जल्द पूर्ण हो जाएगी!
जय जय श्री राधे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!