सगे भाई की मौत के बाद भाभी की खूबसूरती बार फिदा हो गया देवर,कोर्ट मैरिज के 90 दिन के बाद क्या हुआ..
Patna City Crime News:बिहार पटना से सटे दानापुर में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, हत्या का आरोप पति के साथ-साथ ससुराल के अन्य लोगों पर लगा है!मायके वालों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है!जांच में जुट गई है पुलिस, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है!
बिहार पटना राजधानी पटना के दानापुर के जानीपुर बाजार में एक विवाहिता की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है! मृतका नाम संध्या था! संध्या के परिजनों का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है!
हत्या का कारण दहेज और संपत्ति बताई जा रहा है, संध्या की शादी 2023 में जानीपुर बाजार के रहने वाले रंजीत चौधरी से हुई थी!रंजीत ने आत्महत्या कर ली थी, रंजीत की मौत के बाद संध्या ने अपने देवर अजय चौधरी से कोर्ट मैरिज कर ली थी!
हथियार धारदार हथियार से हत्या सन्ध्या के माता पिता का आरोप है अजय और उसके परिवार वालों ने संध्या को दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करते थे! संध्या के माता-पिता ने बताया कि उन्होंने शादी में दान दहेज भी दिया था!
लेकिन ससुराल वाले बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थे! बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन संध्या को उसके ससुराल वाले बहला फुसलाकर नौबतपुर थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में ले गए वहां उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई !
इन लोगों पर Fir संध्या के परिजनों ने अजय चौधरी उसके माता-पिता तीन बहन मां के तीन बेटे और एक भांजे के खिलाफ नौबतपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है! और आरोपियों की तलाश में जुट गई है !
संध्या के पति ने जहर खा करके और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी !उसकी मौत के 1 साल भी पूरे नहीं हुए थे कि रंजीत चौधरी के छोटे भाई अजय चौधरी ने जमीन के लालच में और भाभी की खूबसूरती पर फिदा होकर संध्या से कोर्ट मैरिज कर ली थी!
दूसरी शादी के 3 महीने बाद की हत्या संध्या के परिजनों के अनुसार शादी के अभी 3 महीने भी ठीक से नहीं बीते थे की उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए!