Samsung Galaxy Unpacked: फोल्डिंग फोन से लेकर स्मार्ट रिंग तक लॉन्च होंगे कई प्रोडक्ट, सैमसंग का बड़ा इवेंट
Samsung Galaxy Unpacked: सैमसंग कंपनी का आज बहुत बड़ा इवेंट होने वाला है,जिसमें कंपनी गैलेक्सी Z फोल्ड 6,गैलेक्सी Z फ्लिप 6, अल्ट्रा वॉच, और गैलेक्सी रिंग को लॉन्च करेगी ! कंपनी इस इवेंट का आयोजन पेरिस करने वाली है !भारत में आप इस इवेंट को कंपनी का आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट पर लाइव देख सकेंगे!

Samsung Galaxy Unpacked:2024 में सैमसंग कंपनी ने कई बड़े ऐलान करने वाली है ,आज शाम कंपनी अपने एक बड़े इवेंट का आयोजन कर रही है!इस इवेंट में सैमसंग ने अपने फोल्डिंग और फ्लिप स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी वॉच,गैलेक्सी बड्स और स्मार्ट रिंग को लांच कर सकती है!
सैमसंग कंपनी के होने वाले इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 6,Galexey Z Flip 6,Smart watch और साथ में दूसरे प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है!इसके साथ ही कंपनी ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग का भी लॉन्च कर सकती है!

Samsung Galaxy Unpacked यह इवेंट कब होगा सैमसंग कंपनी का यह इवेंट 10 जुलाई यानी आज होगा,!यह इवेंट फ्रांस के पेरिस शहर में होने वाला है ! भारत में यह इवेंट शाम को 6:30 बजे होगा, इस इवेंट को आप सैमसंग के यूट्यूब चैनल और सैमसंग न्यूज़ रूम पर एक्सेस कर सकेंगे!
क्या-क्या होने वाला है लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6, की कई डिटेल्स लीक हुई है यह फोन काफी हद तक पिछले वर्जन की तरह ही नजर आने वाला है! कंपनी इस फोन को गैलेक्सी s24 अल्ट्रा जैसी बॉक्सिंग डिजाइन दे सकती है!
इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर और 12Gb तक Ram देखने को मिल सकता है!इसमें कैमरा और बैटरी में भी बदलाव देखने को मिलेगा!
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को भी कंपनी ने कुछ बदलाव के साथ लांच कर सकती है! मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन 6.7 इंच की स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 8 Gen प्रोसेसर के साथ आ सकता है ! फोन भी कवर स्क्रीन पहले के मुकाबले बड़ी हो सकती है ,! कलर ऑप्शन में भी लॉन्च कर सकता है!
सैमसंग कंपनी अपनी पहली स्मार्ट रिंग को भी इस दौरान में इंट्रोड्यूस करने वाली है! यह अलग-अलग कलर ऑप्शन और वर्जन में लांच होगी! साथ ब्रांड गैलेक्सी बड्स 3 प्रो और गैलेक्सी बड्स 3 को भी लॉन्च करेगा L,इसमें हमें ट्रेडिशनल TWS देखने को मिलेगा!

गैलेक्सी अल्ट्रा वॉच और गैलेक्सी वॉच 7 भी लॉन्च हो सकती है, गैलेक्सी अल्ट्रा वॉच में 47 MM का केस मिल सकता है! यह कंपनी की सबसे बड़ी वॉच होगी! इसमें माइक्रो एलइडी डिस्पले दिया जा सकता है!वही गैलेक्सी वॉच 7 में सामान्य डायल और केसिंग मिलेगी! इसमें बायो एक्टिव सेंसर दिया जाएगा,कंपनी ने फीचर को कंफर्म कर दिया है