सपने में दिखे अर्थी तो समझ लीजिए हो गया बेड़ा पार, जानिए कि बात की ओर इशारा करती है सपने में अर्थी


हिंदू धर्म को मानने वाले लोग स्वप्न शास्त्र में बहुत ज्यादा विश्वास रखते हैं।कई व्यक्तियों को सोते समय सपने में अर्थी दिखाई पड़ती है,तो वह घबरा जाते हैं!लोग सपने में अर्थी देखने को अशुभ मान लेते हैं, जबकि स्वप्न शास्त्र में अर्थी को देखना बेहद ही शुभ माना गया है!
हिंदू धर्म को मानने वाले लोग स्वप्न शास्त्र में विश्वास रखते हैं, जो की ज्योतिष विज्ञान की एक विशेष प्रकार की शाखा है!
रात्रि में सोते वक्त नींद में देखे गए सपने जीवन की हो चुकी अथवा आने वाली शुभ और अशुभ दोनों ही तरह की घटनाओं का संकेत देते हैं!
इन संकेतों का अर्थ स्वप्न शास्त्र के जरिए मालूम चलता है, ऐसे ही कुछ सपने हैं ,सपने में अर्थी देखना ,खुद को मृत देखना, पूर्वजों को देखना,और जीवित व्यक्ति को मृत देखना, विशेष स्वप्न है !
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अर्थी देखना काफी शुभ होता है!इसका अर्थ है कि जिस व्यक्ति की अपने अर्थी देखी है उसकी असल जीवन में बढ़ाने वाली है उम्र!
साथ ही यह सपना आपके लिए धन लाभ के अवसर भी उत्पन्न करेगा, इसके अलावा आपको अचानक कोई बड़ी खुशी या कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है!
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हम सोते समय जो सपने हमें दिखाई पड़ते हैं, वह हमें भविष्य के बारे में कई प्रकार के संकेत देते हैं!
कई बार सपनों से हम कुछ ऐसी चीज देख लेते हैं, जिससे हमारा मन काफी व्यथित भी हो जाता है, और भयभीत भी हो जाता है !
जबकि कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो हमें आंतरिक खुशी या मन में तृप्ति प्रदान करते हैं! आमतौर पर हमें सिर्फ वही सपना याद रहते हैं जो बहुत डरावने हो या बेहद ही सुखद सपना हो !
इसके अलावा हमारी जिंदगी में बहुत सारी चीजों से जुड़े हुए सपने में भी कुछ समय तक दिमाग में बसेरा बनाकर रहते हैं!
सच्चाई तो यही है कि हम ज्यादातर सपनों को देखने के बाद तुरंत ही भूल जाते हैं!आखिर यह सपने में भविष्य की किन परिस्थितियों का संकेत देते हैं ?


सपने में खुद को मृत देखना : स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को मरा हुआ देखना भी शुभ संकेत है! इस सपना का अर्थ होता है कि आपके जीवन की सभी प्रकार की समस्याएं जल्द ही समाप्त होने वाली हैं!
साथ ही आपके जीवन में अब तक सकारात्मक परिवर्तन आने वाला है,जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्नता से भरा रहेगा !
सपने में अपने पूर्वजों को देखना: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अपने पूर्वजों को देखना काफी शुभ संकेत होता है!ऐसे सपने जिसमें आप अपने मृत पूर्वजों को देखते हैं,अर्थात जिनकी मृत्यु हो चुकी है!
इस तरह के सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में जल्द ही नौकरी और व्यापार में सफलता मिलेगी!साथ ही आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले हैं !
सपने में जीवित व्यक्ति को मृत देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार जीवित व्यक्ति को मृत देखना भी शुभ संकेत है! इस तरह के सपने का अर्थ है, उस व्यक्ति की उम्र लंबी होगी! यदि वह बीमार व्यक्ति को सपने में मृत देखा है तो उसे बीमारी से राहत मिलने वाली है!
शुभ माना जाता है सपने में अर्थी देखना इसी सिलसिले में सपने में देखने वाले अर्थी के विषय में बेहद ही अहम जानकारी प्रदान की है!कई लोगों को कई लोगों को सोते समय में अर्थी दिखाई पड़ती है,तो वह बेहद ही घबरा जाते हैं !
लोग सपने में अर्थी देखने को अशुभ मान लेते हैं! जबकि स्वप्न शास्त्र में सपने में दिखाई देने वाली अर्थी को बेहद ही शुभ माना गया है!
सपने में आर्थि दिखाई देना कई माईनो में काफी शुभ फल प्रदान करने वाला सपना होता है!यदि कोई व्यक्ति सपने में अर्थी देखाता है तो यह उसके लिए शुभ संकेत होता है! यदि कोई बीमार व्यक्ति सपने में अर्थी देखाता है तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि वह व्यक्ति जल्द ही रोग मुक्त होने वाला है!
इसके अलावा इस तरह के सपने में और भी कुछ शुभ संकेत छुपे हुए होते हैं! सपने में अर्थी देखने वाले व्यापारी को होता है मुनाफा, सपने में अर्थी देखने हैं वाले इस बात की ओर इशारा करता है!
कि इस व्यक्ति को जल्द ही धन का लाभ होने वाला है! या धन लाभ किसी भी तरह से हो सकता है
! इतना ही नहीं यदि कोई व्यापारी सोते वक्त सपने में अर्थी देखाता है तो यह इस बात का संकेत देता है कि व्यापारी को उसके व्यवसाय में अच्छा खासा मुनाफा होने वाला है!
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सपने में अर्थी देखना हर प्रकार से शुभ है! यदि आप भी कभी सपने में अर्थी देखते हैं तो घबराने या डरने की कोई आवश्यकता नहीं है!
बल्कि यह सपना आपके लिए काफी शुभ है, और इस बात का संकेत देता है कि जल्द ही आपकी कोई बड़ी से बड़ी परेशानियां दूर होने वाली है!

Disclaimer yahan per Di jayegi gai jankariyan samanya manyataon ke v jankariyon per aadharit hai Bharat TV iski pushti nahin karta hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!