Sawan Mangalwar:- सावन माह के पहले मंगलवार पर भूल कर भी ना करें यह गलतियां
सावन महीने में पडने वाले मंगलवार का बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण महत्व होता है, क्योंकि यह भगवान शिव और हनुमान जी दोनों से संबंधित दिन होता है!इसलिए इस दिन भूलकर भी हमें कोई गलती नहीं करनी चाहिए!
Sawan Mangal Mangala Gouri Vrat : भगवान शिव का सबसे पवित्र और प्रिय माह सावन की शुरुआत सोमवार 22 जुलाई 2024 से हो चुकी है!और इसकी समाप्ति 19 अगस्त 2024 को होगी!सावन का पूरा महीना पूजा पाठ और आदि के लिए बेहद ही शुभ होता है!साथ ही सावन में हिंदू धर्म का सबसे पवित्र माह भी माना गया है !

वैसे तो सावन का पूरा महीना ही शुभ होता है! लेकिन सावन में पढ़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व होता है! क्योंकि सावन का महीना जहां भगवान शिव को समर्पित होता है तो वहीं मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है!वही सावन में पढ़ने वाले मंगलवार को मंगलवार गौरी व्रत भी रखा जाता है!
जिसमें मां पार्वती की पूजा होती है, इन्हीं कारणों से सावन के मंगलवार का महत्व कई गुना बढ़ जाता है! सावन मंगलवार के दिन भगवान शिव माता पार्वती और हनुमान जी की कृपा पाने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्तम दिन होता है! इसलिए इस दिन ऐसा कोई काम ना करें जिससे मंगल अमंगल में बदल जाए।?
और आपको आपको विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़े ,तो आईए जानते हैं मंगलवार के दिन हमें क्या नहीं करना चाहिए ?
मंगलवार के दिन धन से संबंधित किसी प्रकार का लेनदेन नहीं करना चाहिए!
खास करके सावन के मंगलवार पर इस बात का विशेष, ध्यान रखें इस दिन दिए या लिए गए उधर से कर्ज का बोझ बढ़ने लगता है! और धन हानि की संभावना बढ़ जाती है!
सावन मंगलवार के दिन स्त्रियों को बाल नहीं कटवाने चाहिए! इससे घर में दरिद्रता का वास होने लग जाता है!
आज के दिन किसी बुजुर्ग महिला का अपमान करने से बिल्कुल बचना चाहिए
सावन में पढ़ने वाले मंगलवार पर इन कामों को करने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने लग जाती है!और हमारे सारे काम रुक जाते हैं!
सावन में पढ़ने वाले मंगलवार के दिन नमक का त्याग करना चाहिए,और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए!
आज के दिन आप इन चीजों का दान अवश्य करें,उनका सेवन न करें, यदि आप आज के दिन किसी को गेहूं फल या जो भी खाद्य पदार्थ दान किया हो! इसका सेवन स्वयं करने से बचना चाहिए!
- प्रयागराज महाकुंभ 2025: आस्था, संस्कृति और विश्वास का दिव्य आयोजन
- Aaj ka Rashifal: 19अक्टूबर 2024 शनिवार भगवान विष्णु जी की कृपा से आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शानदार,
- Aaj ka Rashifal: 2 अक्टूबर 2024 बुधवार गणेश जी की कृपा से आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शानदार
- बॉलीवुड के धांसू एक्टर गोविंदा के साथ हुआ भयंकर हादसा
- Aaj ka Rashifal: 1 अक्टूबर 2024 मंगलवार हनुमान की कृपा से आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शानदार,
डिस्क्लेमर:यहां पर दी गई सूचनाओं सिर्फ मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है यहां यह बताना जरूरी है कि Bharat TV किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता है!