फेल कर दूंगा अगर मिलने नहीं आई तो!.. प्रोफेसर ने भेजा अश्लील मैसेज! पुलिस का एक्शन शुरू

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर 20 साल की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का भयंकर आरोप लगा है! प्रोफेसर ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि मजबूरन उसे कैंपस छोड़कर जाना पड़ा! छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है।(जेएनयू )जवाहरलाल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है! प्रोफेसर ने उसे इस कदर प्रताड़ित किया कि उसे मजबूरन कैंपस छोड़कर जाना पड़ा! छात्रा के अनुसार प्रोफेसर उसे चीनी भाषा के अश्लील मैसेज भेजता है! और अपने चेंबर में अकेले मिलने के लिए बुलाता था!20 साल की छात्रा जेएनयू के चीनी और दक्षिण पूर्व एशियाई अध्ययन केंद्र में पढ़ाई कर रही थी! एक हफ्ते पहले दिल्ली पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है! आरोपी को भारतीय जांच अधिकारी या अदालत के समक्ष एक निश्चित तिथि पर उपस्थित होना आवश्यक है कर दिया गया है !छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रोफेसर उसके क्लासमेट्स से उसका आता पता पूछा करते थे, इसके अलावा उसे कैंपस छोड़ने के लिए मजबूर किया गया!पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की पीड़िता द्वारा वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद हमने मामले की जांच शुरू की है! और उसके बाद के सभी दर्ज कर दिया गया है! प्रोफेसर द्वारा छात्र को भेजे गए चीनी भाषा में व्हाट्सएप मैसेज जैसे दस्तावेजी सबूतों का विश्लेषण किया गया है! मजिस्ट्रेट के सामने 164 सीआरपीसी के तहत उसके बयान दर्ज किए गए! बयानों के अलावा उसकी क्लास के अन्य छात्रों के बयान लिए गए! पर्याप्त सबूत के आधार पर हमने अब प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया है! और बाद में चार्ट सीट तैयार की जाएगी !30 अप्रैल को दर्ज की गई महिला की शिकायत के अनुसार प्रोफेसर ने कथित तौर पर उसे लगातार मैसेज और कॉल कीजिए परेशान किया !वह उसे अश्लील कविताएं और अकेले मिलने आने का अनुरोध करता था! उसने आरोप लगाया कि जब उसने प्रोफेसर का प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसने उसे अपने पेपर में फेल करने की धमकी दी! पुलिस ने कहा कि प्रोफेसर ने उसका पता जानने के लिए उसकी क्लासमेट्स को ही परेशान किया! हालांकि केवल मामला महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!