शनि देव इन राशियों के लिए बेहद ही शुभ है, 3 अक्टूबर तक रुके हुए पूरे होंगे सभी काम

Shani ka gochar: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि की चाल पर  दृष्टि रखी जाती है, न केवल राशि बल्कि उनके नक्षत्र के गोचर का भी विशेष रूप से अध्ययन किया जाता है!
शनि देव अभी पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं, और वह 3 अक्टूबर को शतभिषा नक्षत्र में चले जाएंगे, तब तक इन पांच राशियों के लिए बेहद ही शुभ सिद्ध साबित होने वाले हैं शनिदेव , जानते हैं वह कौन-कौन सी राशियां हैं बेहद लकी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैदिक कुंडली में शनि देव का शुभ राशि और नक्षत्र में होना विशेष भाग्योदय का कारण बनता है,यही कारण है कि समय-समय पर शनि देव के राशि और नक्षत्र परिवर्तन से यानी शनि की चाल से व्यक्तियों के भाग्य में विशेष रूप से उतार-चढ़ाव आता रहता है!

बता दें कि सही नवग्रह में शनि देव सबसे धीमी गति से चलते हैं, लेकिन उनका असर सभी राशियों पर अन्य ग्रहों की तुलना में सबसे तेज पाठ होता है!
ज्योतिष शास्त्र आचार्य के अनुसार शनि देव के नक्षत्र परिवर्तन से देश दुनिया समेत सभी राशियों के जातकों के जीवन पर व्यापक और गहरा प्रभाव पड़ता है!वर्तमान समय में शनि देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं,
इस नक्षत्र में शनि देव का गोचर बेहद शुभ माना गया है, यह जातकों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है!
इसके बाद शनि देव 3 अक्टूबर को शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे,शनि देव 3 अक्टूबर से पांच राशियों के लिए बेहद ही भाग्यवान साबित होने वाले हैं,तो आईए जानते हैं यह कौन-कौन सी राशियां हैं
मेष राशि मेष राशि वालों के लिए साहस पराक्रम और विवेक में वृद्धि होनी है, आपकी आय में बढ़ोतरी के लिए आपकी योजनाएं सफल हो जाएंगी ,
आय में वृद्धि से जीवन के रहन-सहन का स्तर सुधारना प्रारंभ हो जाएगा,व्यापार में लाभ होने से आप इसकी विस्तार योजना पर काम करना प्रारंभ कर देंगे!
जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा,मेष राशि वाले नई गाड़ी या अपना मकान लेने के लिए यह उत्तम समय रहेगा!
कर्क राशि कर्क राशि वालों के लिए मानसिक बेचैनी में कमी आने की संभावना है,जिसका असर आपकी सकारात्मक कामकाज पर पड़ेगा!
आपके व्यापार वाणिज्य में उछाल आने की योग बन रहे हैं,जो विद्यार्थी हैं उनकी कम्युनिकेशन स्किल बढ़ेगी!
साथ ही साथ धन की आमद तेज होने की संभावना रहेगी, पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा जीवन साथी का पूरा सहयोग प्राप्त  होगा!
सिंह राशि सिंह राशि वालों के लिए विशेष कारोबारी यात्रा की योग बन रहे हैं, जो आपके लिए विशेष लाभकारी हो सकती है! विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होगी,उच्च शिक्षा के लिए अच्छे संस्थान में आपका एडमिशन हो सकता है,
सिंह राशि वाले शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए यह सही समय है,व्यापार के छेत्र में लाभ का मार्जिन बढ़ेगा,
धार्मिक कार्यों से आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी, सिंह राशि वाले के लिए शासन और सत्ता में आपकी भागीदारी बढ़ेगी!
धनु राशि धनु राशि वालों के लिए जीवन में आर्थिक प्रगति योग बन रहे हैं,धन का प्र यूवाह बढ़ेगा,
धन का आमद होने से आपकी लाइफ स्टाइल बदल जाएगी !पारिवारिक जीवन में खुशियां बढ़ेंगी , नए व्यापार की शुरुआत हो सकती है!
धनराशि वालों के लिए रिश्तेदारों से सहयोग प्राप्त होगा! विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे नंबर और अच्छी रैंक आएंगी!
कुंभ राशि कुंभ राशि वालों के लिए आपके जीवन में सुख और शांति का विकास होगा!
आपके जीवन में भौतिक सुख सुविधा बढ़ेगी, घर में नई गाड़ी आने का योग बन रहे हैं!घर में किसी बड़े बुजुर्ग की तबीयत में सुधार होने से चिंता में कमी भी आएगी!
आपके मित्रों की सहायता से रुके हुए आपके कार्य संपन्न हो जाएंगे, व्यापार में तेजी आएगी, प्रॉफिट में उछाल आएगा! ससुराल पक्ष से लाभ होने की योग बन रहे हैं!

Disclaimer yahan per dikhe jankariyan dharmik manyataon per aadharit hai aisa Keval suchna ke liye Di ja rahi hain Bhart Tv iski pushti nahin karta hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!