हवा में खौफ के 120 सेकंड, जब 37000 फीट की ऊंचाई पर अटक गई लोगों की सांसे

सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान में कल टरबुलेंस की  वजह से एक की मौत हो गई 70 से ज्यादा लोग घायल है इस विमान में जो हुआ उसकी चर्चा हर तरफ है क्योंकि 120 सेकंड में जिस खौफ में इसके यात्री रहे उसका अंदाजा लगाना भी बेहद मुश्किल है,


टूटी हुई सीटें, बाहर निकले ऑक्सीजन मास्क ,और हवा में अटकी सांस ,यह तस्वीरें विमान में यात्रा करने वाले किसी भी शख्स के लिए बेहद डराने वाली हो सकती हैं।
जिस प्लेन में आप आराम से महंगे टिकट खरीदकर सुरक्षित अपनी मंजिल पर जाने के लिए बैठते हैं।अगर उसमें ही किसी की जान चली जाए तो इससे दर्दनाक कुछ नहीं हो सकता ।
सिंगापुुर एयरलाइंस के इस प्लेन को देखिए जिसमें कल क्या हुआ यह तस्वीरें बयां करती हैं,विमान की छत का सामान टूट कर गिर चुका है,खाना और बाकी सामान बिखरा हुआ है, कहीं खून के धब्बे दिखाई दे रहें हैं ।
यह सब हुआ कल लंदन से सिंगापुर जा रही एक फ्लाइट में जिसमें एयर टर्बुलेंस से इतने झटके आए कि एक शख्स की मौत हो गई ।


और 70 से ज्यादा घायल हो गए,सिंगापुर एयरलाइंस की बोइंग 777300ER फ्लाइट ने लंदन से देर रात 2:45 पर उड़ान भरी थी,टेक ऑफ के 10 घंटे बाद फ्लाइट म्यांमार के एयर स्पेस में 37000 फीट पर खराब मौसम की वजह से एयर टर्बुलेन्स में फंस गई ,
उस दौरान कई झटके लगे,विमान 3 मिनट के अंदर 37000 फीट की ऊंचाई से 31000 फीट की ऊंचाई पर आ गया।
यानी 6000 फीट नीचे इस दौरान ऊंचाई कम करते वक्त यात्रियों को सीट बेल्ट पहनने की वार्निंग नहीं दी गई, कई यात्री अपनी सीट से ऊपर उछल गए ,उनका सिर लगेज कंटेनर से टकरा गया l। एयर टर्बुलेन्स था कि कई लोगों को ऐसा लगा आज यह उनके जीवन का आखिरी पल है।
लोगों ने अपने घर वालों के लिए संदेश तक लिखने शुरू कर दिए। लेकिन विमान के पायलट ने सूझबूझ दिखाई और जिस विमान को सिंगापुर जाना था उसे तुरंत बैंकॉक डायवर्ट किया गया।
जहां उसकी सेफ लैंडिंग हुई, थाईलैंड पहुंचते ही इमरजेंसी सर्विस विमान में पहुंची और घायलों को बाहर निकाला गया।इस हादसे में जिसकी मौत हुई उन्हें टर्बुलेन्स हार्ट अटैक आया, जिसके बाद विमान में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
सिंगापुर एयरलाइंस ने मारे गए यात्री के परिजनों के प्रति शोक जताया, उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारी बैंकॉक से लगातार संपर्क में हैं,सभी यात्रियों को जरूरी मदद पहुंचाई गई है ।
सिंगापुर एयरलाइंस के इस विमान में कुल 211 यात्री और 18 क्रू मेंबर्स मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!