सुहागरात पर दूल्हे ने दिखाई मोबाइल में फोटो, दुल्हन रोते-रोते बाहर आ गई, फिर जो हुआ…
यूपी के फिरोजाबाद में सुहागरात के दिन ही एक नई नवेली दुल्हन के सपने हैं पूरे चकनाचूर हो गए, उसे पति ने जब अपनी सच्चाई बताई तो दुल्हन आधी रात को ही कमरा छोड़कर रोते-रोते बाहर आ गई,उसने अपने परिजनों को फोन घुमाया, खूब हंगामा बरपा किसी तरह सुलह हुई लेकिन बाद में दुल्हन वापस अपने माईके लौट गई,आखिर क्या है मामला?
फिरोजाबाद: किसी भी लड़का या लड़की के लिए शादी की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है, उससे भी खास होता है दुल्हन की सुहागरात ! लेकिन क्या हो अगर सुहागरात के दिन दूल्हा अपने ही पार्टनर को अपनी काली सच्चाई बताएं, किसी के लिए भी यह सदमे से काम नहीं होगा ।
ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में या दुल्हन अपनी दुल्हनिया को सुहागरात के दिन अपने मोबाइल पर कुछ ऐसा दिखा दिया, जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, दुल्हन बेड से उतरी रोते-रोते अपन कमरे से बाहर आई ,अपने ससुराल वालों को दूल्हे की करतूत बताई लेकिन ससुराल वालों ने तब दुल्हन की एक न सुनी!
फिर दुल्हन ने फोन करके अपने मायके वालों को बुला लिया, दूल्हे की हरकत पर ऐतराज जताया तो ससुराल वालों ने कहा कि आप निश्चिंत रहिए वह आगे से ऐसा कुछ नहीं करेगा, किसी तरह सुलह हुई लेकिन दूल्हा फिर भी नहीं सुधरा, तो दुल्हन मायके लौट आई ,अब उसने दूल्हे और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया! है जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है,।
जानकारी के मुताबिक जसराना के गांव मदनपुर निवासी युवती का रिश्ता ताजगंज आगरा के गांव बरौली अहीर निवासी शुभम के साथ में हुआ था , दोनों के परिवार की आपसी रजामंदी से शादी हुई थी, वीरता के मुताबिक उसके पिता ने शादी में 35 लख रुपए खर्च किए हैं। धूमधाम से शादी की सभी रस्मे पूरी की, और दहेज भी दिया! वह जिंदगी के नए सपने संजोकर पति के साथ ससुराल पहुंची लेकिन सुहागरात पर ही उसके सपने चकनाचूर हो गए?
दुल्हन के पास नहीं आया पति
पीड़िता के मुताबिक सुहागरात पर पति उसके पास भी नहीं आया, पति ने पत्नी से अपने दिल की बात बताते हुए कहा कि यह शादी उसकी इच्छा से नहीं हुई है, वह किसी और लड़की से प्यार करता है , उसी से शादी करना चाहता है. हद तो तब हो गई जब उसने अपने मोबाइल में अपनी प्रेमिका की तस्वीर दुल्हन को दिखाई पति की बात सुनते ही दुल्हन के पैरों तले की जमीन खिसक गई , उसकी खुशियां और नई जिंदगी के सपने पल भर में टूट करके बिखर गए।
मारपीट की पति ने
पीड़िता का कहना की पत्नी की सुहागरात पर पति के व्यवहार से हो अंदर तक टूट गई ,आज रात को ही कमरे से रोते हुए बाहर आई ससुराल में उसका किसी ने साथ नहीं दिया , हालांकि ससुराल पक्ष वालों ने भरोसा देते हुए कहा कि आगे से ऐसा कुछ होगा नहीं ।
पिता का आरोप है कि आश्वासन के बाद उसके पति का व्यवहार नहीं बदला, थक हारकर पीड़िता मायके लौट आई और ssp को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है , एसपी की निर्देश में पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया है , इस केस की आगामी कार्यवाही जारी है।









