T20 World Cup 2024 आखिरी ग्रुप मैच कैंसिल होने के बाद भारत का सुपर 8 में कब होगा मुकाबला


Super 8 Schedule In T20 World Cup 2024:
टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी ग्रुप मैच कनाडा के खिलाफ,फ्लोरिडा के लाउडरहिल में शनिवार को खेलना था!लेकिन बारिश की वजह से मैदान गीला होने के कारण इस मैच को आखिरकार रद्द कर दिया गया!
इस मैच के रद्द होने के बाद भारत और कनाडा को एक-एक अंक दे दिए गए! इस एक अंक के साथ भारत के चार माचो में कुल सात अंक हो गए! और यह भारत की टीम ग्रुप ए की अंक तालिका में पहले नंबर पर रही!.
भारतीय टीम ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सुपर 8 में जगह बना ली है!और अब बारी सुपर 8 में होने वाले सभी मैचों की है! सुपर 8 में भारत के मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम का सफर अब अमेरिका में खत्म हो चुका है!
और अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज जाएगी, अब सुपर 8 के सभी मैच टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में ही खेलना है !
सुपर 8 में भारतीय टीम को अपना पहला मैच अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ खेलना है! भारत और अफगानिस्तान के बीच में यह मैच 20 जून को केसिंगटन ओवल ब्रिज टाउन बारबाडोस में खेलना है!

इसके बाद टीम इंडिया का सुपर 8 में दूसरा मुकाबला 22 जून को खेलना है!22 जून को भारत का सामना ग्रुप डी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ में होगा!भारत का दूसरा मैच सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम नॉर्थ साउंड एंटीगुआ में होगा!
सुपर 8 में भारतीय टीम अपना तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी! भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के मैच 24 जून को खेला जाएगा!और दोनों टीमों की भिंडत इस महा मुकाबले में डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्रॉस आइलैंड सेंट लूसिया में होगा!
सुपर 8 में टीम इंडिया के सभी मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक रात्रि 8:00 बजे से शुरू होंगे

सुपर 8 के भारत के मैच का शेड्यूल:
1.भारत बनाम अफगानिस्तान :20 जून के कैशिंगटन ओवल, ब्रिज टाउन, बारबाडोस रात्रि 8:00 बजे
2.भारत बनाम डी-2 :22 जून सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम,नॉर्थ साउथ एंटीगुआ रात्रि 8:00 बजे से
3.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 24 जून डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्रॉस पायलट, सेंट लूसिया, रात को 8:00 बजे

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) विराट कोहली, ऋषभ पंत,(विकेटकीपर) सूर्यकुमार यादव,शिवम दुबे,हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा,अक्षर पटेल,जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव ,संजू सैमसन,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!