Aaj Ka Rashifal : महाबली हनुमान जी की कृपा आज के दिन इन राशियों पर बनी रहेगी, बन जायेंगे बिगड़े काम, पूरी होगी मनोकामना

आज का पंचांग आज ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है!आज है मास शिवरात्रि, भौम प्रदोष व्रत और आज त्रयोदशी तिथि रात्रि में एक 10:01 तक रहेगी उसके ऊपरांत चतुर्दशी लग जाएगी! आज के दिन भरणी नक्षत्र रहेगा! शोभन योग 6:11 तक रहेगा, अतिगंड रहेगा!उसके बाद में आज का राहुकाल समय आज राहुकाल 3:45 पीएम से 5:25 पीएम तक रहेगा! आज चंद्र देव वृषभ राशि में संचार करेंगे !
मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा आज के दिन मेष राशि वाले गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतनी की आवश्यकता है!जिन लोगों को की अब तक तनख्वाह नहीं आई है, वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं! और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं! जिन्हें आप चाहते हैं उनके साथ उपहार का लेनदेन करने के लिए अच्छा दिन है! आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे,जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे भी नाराज हो सकता है! काम की अधिकता के बावजूद भी आज आपके कार्यक्षेत्र में बेहद अच्छी ऊर्जा देखने को मिल सकती है! आज आप दिए गए काम को टाइम वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं !
शुभ अंक 3, शुभ रंग केसरिया और पीला
आज हरे रंग के कपड़े
वृष राशी वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन आपकी सफलता हासिल करने की इच्छा दिन है!आज आप अपने लिखित और वक्ता कला में सुधार के लिए कोशिश कर सकते हैं!सफलता के लिए किसी कुशल आदमी से मार्गदर्शन ले! हालांकि इन सब के चक्कर में भी उनकी भी अपेक्षा ना करें जो लंबे समय से आपका ध्यान और समय की प्रतीक्षा में है!स्वास्थ्य को लेकर के आज का दिन सावधानी पूर्वक बताएं,नियमित रूप से एक्सरसाइज आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा! आज का दिन आपके माता-पिता या बच्चे आपसे आपका काफी समय मांगेंगे, लेकिन अगर आप इन सब जिम्मेदारियों  मैं अपने पार्टनर को भी शामिल कर लेंगे तो रोमांस के लिए भी मौका निकल जाएगा!
शुभ अंक 2 शुभ रंग सिल्वर और सफेद
उपाय काशे की थाली का प्रयोग खाने के लिए करना प्रेम संबंधों के लिए शुभ है !!
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है आईए जानते हैं आज आपके आसपास कोई आपको व्यर्थ के कामों में उलझने की कोशिश करेगा इससे बचने का रास्ता यही है कि आप खुद पर नियंत्रण रखकर ठंडे दिमाग से काम ले और किसी और की चलो का शिकार ना बने इससे आप व्यर्थ की परेशानियों से भी बच जाएंगे अगर आप सावधान रहेंगे तो बहुत सुंदर और चिंता मुक्त आपका दिन गुजर जाएगा मिथुन राशि वालों के लिए सेहत बहुत अच्छी है लेकिन आपको इसी सेहतमंद अवस्था का आनंद लेते रहने के लिए कुछ आधारभूत सावधानियां रखनी होगी समय पर कदम उठाने से आप बीमारियों से बचे रह सकते हैं अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता जरूर रखें
मिथुन राशि वालों के लिए शुभ अंक 9,शुभ रंग लाल और मेहरून ,उपाय किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति की सुबह उठने साथ ही पैर छूने से पारिवारिक जीवन अच्छा होगा।
कर्क राशि कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा! आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए स्वयं को भौतिक चीजों के मोह में फंसा अनुभव करेंगे! जब तक आपको जवाब नहीं मिल जाता अपना नजरिया दूर ही रखें !दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने के बारे में भी सोच सकते हैं !आज आपकी भावनाएं तूफान पर रहेगी, और आपको खासा परेशान करेंगे आप अपनी भावनाओं के तूफान में आकर कोई भी फैसला करने से पहले एक बार ठंडे दिमाग से जरूर सोच ले! मौजूदा संबंधों में आप वह अपनापन महसूस नहीं कर रहे हैं तो भी अपने मन को सकारात्मक रखें! आपका साथी अपने प्रेम की भावनाओं को इस तरह से व्यक्त नहीं कर रहा है जिस तरह से आप व्यक्त करते हैं!
कर्क राशि वालों के लिए शुभ अंक 4 ,शुभ रंग भरा और स्लेटी, उपाय नहाने वाले पानी में हरी मूंग के पांच दाने डालकर स्नान करने से नौकरी बिजनेस में फायदा होगा
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन बकाया वसूलों की प्रयास सफल होंगे यदि आपने किसी को ऐसा उधार दिया होगा तो आज के दिन वह पैसा आपको मिल सकता है व्यवसाय की यात्राएं सफल होगी आज के दिन आपकी आय में वृद्धि होगी घर और बाहर शुक्र रहेगा आज के दिन अपने बेसनों पर नियंत्रण रखने पर काम करना मददगार होगा व्यावसायिक स्थल पर अपने कर्मचारियों पर बहुत अधिक भरोसा ना करें आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी
शुभ अंक 2,शुभ रंग सिल्वर और सफेद! उपाय पूजा स्थल में सफेद रंग की स्थापना करके उसकी नियमित पूजा करने से आर्थिक उन्नति होगी!
कन्या राशि :कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? आज के दिन कन्या राशि वालों के लिए नए अनुबंध मिलने की संभावना है! यात्रा और निवेश नौकरी आपकी इच्छा अनुसार होगी! किसी भी बेवजह की परेशानी में ना पड़े,किसी भी बेवजह की लड़ाई झगड़े के बीच में बीच बचाव करने की कोशिश ना करें! आज के दिन आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे,इसलिए काम में सटीकता और व्यावहारिकता का समावेश करना बेहद ही आवश्यक है! आज आप अपने व्यवसाय के लिए नई योजनाओं पर काम नहीं कर पाएंगे! साथ ही आप आज के दिन अपने जीवनसाथी का ख्याल अवश्य रखें,हो सकता है उनकी कुछ स्वास्थ्य में कुछ समस्याएं आ सकती हैं!
शुभ अंक17 शुभ रंग लाल और मेहरून !
उपाय दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा
तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है, तुला राशि वालों को आज के दिन में धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी !तुला राशि वालों के लिए राजनीतिक बढ़ाएं दूर होगी!आज आपके लिए वरिष्ठ लोग सहयोग करेंगे!आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा! बुद्धि और तर्क से काम में सफलता के योग बनेंगे! आज के दिन की यात्रा आपके लिए कष्टकारी साबित हो सकती है! इसलिए यात्रा करने से बचें, व्यापार में लाभ होगा !
शुभ अंक 3,शुभ रंग केसरिया और पीला
उपाय पारिवारिक जीवन की सुख शांति हेतु चांदी की कटोरी में सफेद चंदन कपूर सफेद पत्थर का टुकड़ा डालकर अपने बेडरूम में रखें !
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा?वृश्चिक राशि वालों को समय को ठीक करने की आवश्यकता है! आज आप अपने इलेक्ट्रिककल सामान को चलाने में या प्रयोग करने में सावधानी आवश्य रखें ! वाहन औजार और अग्नि का प्रयोग करते समय विशेष सावधानी रखें!लेनदेन में भी आज आपके लिए सावधानी रखने का दिन है!किसी से भी  बेवजह बहस ना करें ! आज आपके जीवन में दांपत्य जीवन सुख मय रहेगा!सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति की योग बनेंगे!कामकाज में विश्वसनीयता बनाए रखें! स्वास्थ्य का ध्यान रखें!!
शुभ अंक 5 शुभ रंग हरा और फिरोजी
उपाय:पारिवारिक जीवन को शांतिपूर्ण बनाने के लिए एक हरा नारियल लेकर किसी भी धर्म स्थान  में दान दें!! धनु राशि धनु राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? धनु राशि वालों के लिए आज आपके प्रेम संबंधों में अनुकूलता बनी रहेगी!आज आपके सरकारी काम जो रुके हुए थे वह बनने लग जाएंगे ! आज आपका व्यापार अच्छा चलेगा! किंतु चिंता बनी रहेगी , किसी भी बड़े काम में जोखिम  ना ले ! आज आपकी संतान से आपको सहायता जरूर मिलेगी! अचानक धन प्राप्ति के योग हैं!आज आप अपने क्रोध और उत्तेजना पर अवश्य नियंत्रण रखें ,नहीं तो नुकसान हो सकता है!!
शुभ अंक 2, शुभ रंग सिल्वर और सफेद !
उपाय शिव जी को पंचामृत स्नान कराने से हेल्थ अच्छी बनी रहेगी!!
मकर राशि मकर राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है? मकर राशि वालों के लिए आज के दिन में संपत्ति के कामों में आपको विशेष लाभ मिलेगा! आज आपका परीक्षा और साक्षात्कार आदि में सफलता मिलने का दिन है!आज आपको प्रसन्नता आपके मन में बनी रहेगी!आज धन प्राप्ति की विशेष योग बन रहे हैं! समाज में यश मिलने से मान सम्मान बढ़ेगा!आज आपकी आजीविका में नए प्रस्ताव मिलेंगे!पारिवारिक समस्याओं को नजर अंदाज न करें,नहीं तो बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है!!
शुभ अंक 7 शुभ रंग सिल्वर और सफेद
उपाय सदा साफ-सुथरे प्रेस किए हुए कपड़े पहनने से शुक्र प्रसन्न रहेगा, वा नौकरी और बिजनेस में भी तरक्की होगी!!
कुंभ राशि कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है?कुंभ राशि वाले आज किसी भी उत्सव में भाग लेने का आपको मौका मिलेगा! आज आपके रचनात्मक कार्य सफल होंगे!आज के दिन आपका व्यापार अच्छा चलेगा!
कुंभ राशि वालों के लिए आज के दिन काम में धैर्य रखने की सफलता मिलेगी !यह आपकी योजनाएं फलीभूत होगी !  आज मित्रों के बीच में आपका वर्चस्व बढ़ेगा ! आज अपने स्वास्थ्य पर अवश्य ध्यान दें!
शुभ अंक 8 शुभ रंग काला और नीला
अपने इष्ट देव को पूजा में लाल सिंदूर अर्पित करने से हेल्थ अच्छी रहेगी !!
मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है?मीन राशि वाले आज के दिन किसी भी दूसरों से अपेक्षा न रखें ! अपना काम स्वयं करें! चिंता और तनाव बना रहेगा !
आज आपके शरीर में थकान बनी रहेगी!किसी भी कार्य में आज के दिन जोखिम ना  ले!साथ ही साथ आज के दिन किसी भी विवाद से जरूर बचे ;सरकारी सहयोग मिलेगा,और आपके अपने क्षेत्र के लोगों से संबंध बढ़ेंगे!आज के दिन विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे! व्यापारियों के लिए आज आपका व्यापार अच्छा चलेगा,बस अपनी वाणी पर नियंत्रण अवश्य रखें
शुभ अंक11 शुभ रंग पारदर्शी और गुलाबी
उपाय क्रीम रंग के वस्त्र अधिक पहनना नौकरी व बिजनेस की दृष्टि से शुभ रहेगा

:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!