कंफर्म टिकट चाहिए ट्रेन का, ये कोटा लगाइए आम आदमी भी उठा सकता है फायदा
ट्रेन का कंफर्म टिकट चाहिए, यह कोटा लगाकर देखिए, एक आम आदमी भी कोटा का उठा सकता है फायदा! एजेंट नहीं बताएंगे यह बात आपको!
INDIAN RAILWAYS TICKET RULES :-ज्यादातर लोग इस बात को मानते हैं,कि सिर्फ VVIP नेता मंत्रियों के टिकट ही कोटे से कंफर्म होते हैं, ऐसा नहीं है रेलवे में कई ऐसे कोटे हैं, जिनका इस्तेमाल आम आदमी भी टिकट कंफर्म करने के लिए कर सकता है!

INDIAN RAILWAYS TICKET ITICKET
सफर ट्रेन से करना है,लेकिन टिकट कंफर्म नहीं मिल रहा है! अचानक ट्रेन का टिकट चाहिए, लेकिन वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी है!
तत्काल टिकट बुकिंग करने गए और कुछ मिनट में ही टिकट बुक हो गए, ऐसे ही कुछ दिक्कतों का सामना ट्रेन टिकट बुकिंग के वक्त हम सभी को करना पड़ता है!
हालांकि रेलवे लगातार टिकट सिस्टम को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है ,फिर भी दो-तीन महीने पहले टिकट करवाने वाले मुसाफिरों को टिकट में वेटिंग ही मिलती है,ऐसा क्या करें की आपको कंफर्म टिकट मिले!
वेटिंग टिकट को कंफर्म कैसे कराया जा सकता है रेलवे में लगने वाले कोटे के जरिए टिकट कंफर्म हो सकती है,लेकिन ज्यादातर लोग इस बात को मानते हैं कि सिर्फ बीवीआईपी नेता मंत्रियों के टिकट ही इस कोटे से कंफर्म होते हैं! परंतु ऐसा नहीं है ,रेलवे में भी ऐसे कई कोटे हैं जिनका इस्तेमाल आम आदमी भी अपना टिकट कंफर्म करने के लिए कर सकता है!
कोटे से मिलता है बिल्कुल कंफर्म टिकट आम यात्री भी इन कोटे के तहत अपना रिजर्वेशन करवा कर ट्रेन में कंफर्म टिकट का सकता है!सामान्य प्रक्रिया के तहत रिजर्वेशन करवाने पर जो नियम लागू होते हैं,वही नियम कोटा के तहत रिजर्वेशन करवाने के लिए भी लागू होते हैं!
आप जिस भी कोटा की कैटेगरी में आ रहे हैं उसे रिलेटेड डाक्यूमेंट्स प्रूफ के तौर पर जमा करना होता है !
अलग-अलग कोटा के तहत ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है, कुछ कोटे में रेलवे टिकट पर कंसेशन भी देता है! गंभीर बीमारी जैसे कैंसर या इस तरह की दूसरी बीमारी वाले यात्रियों के लिए भी कोटा होता है!
SC सीनियर सिटीजन कोटा कैसे मिलता है इसमें टिकट,सीनियर सिटीजन कोटा 60 साल के ऊपर वाले पुरुष और 58 साल के ऊपर वाली महिला यात्री को दिया जाता है!
क्या चाहिए इस कोटे के लिए इस कोटे के लिए यात्री को अपना बर्थ या सीनियर सिटीजन सर्टिफिकेट जमा करना होगा,तभी आपको सीनियर सिटीजन कोटा में टिकट मिलेगी!
HQ हाई ऑफिशियल या हेड क्वार्टर कोटा कैसे मिलता है इस कोटा में टिकट,रेल अधिकारी,ब्यूरोक्रेट्स,हाई रैंक ऑफिसर और अन्य वीआईपी को इस कोटे के तहत यात्रा की छूट होती है! क्या चाहिए होगा संबंधित पद पर होने का प्रूफ देना होता है, या कोटा पहले लगाओ पहले पाओ और सीनियरिटी के आधार पर मिलता ह!
HDफॉरेन टूरिस्ट्स कोटा कैसे मिलता है इस कोटा में टिकट, विदेश से आए लोगों को यह कोटा दिया जाता है! इसके लिए आपके पास पासपोर्ट वीजा और उनके देश का आईडी प्रूफ होना चाहिए !
डिफेंस कोटा कैसे मिलता है डिफेंस कोटा में टिकट, आर्मी,नेवी, एयरफोर्स और थलसेना,सीआरपीएफ जैसी कोई भी स्पेशल फोर्स या भारतीय डिफेंस सर्विसेज के वर्तमान या रिटायर्ड कर्मचारियों को यह कोटा मिलता है! क्या चाहिए होगा डिफेंस आईडी प्रूफ और नंबर या वारंट या फॉर्म डी
पार्लियामेंट हाउस कोटा किसे मिलता है इस कोटा में टिकट, पार्लियामेंट सदस्यों को यह कोटा मिलता है! केंद्रीय राज्य सरकार के मंत्री सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज और विधायक भी इस कोटे में सफर कर सकते हैं!इस कोटे के लिए आपके पास अपने पद से संबंधित सरकार द्वारा जारी किया हुआ आईडी कार्ड या सर्टिफिकेट होना चाहिए !
LD लेडिस कोटा कैसे मिलता है इसमें टिकट, 45 साल से ज्यादा उम्र की महिला,प्रेग्नेंट महिला के केस में उम्र की पाबंदी नहीं है, जिन ट्रेनों में लेडिस कोटा के साथ 6 या उससे ज्यादा सीट होती है उनमें उम्र की पाबंदी नहीं होती!
HP हैंडीकैप कोटा कैसे मिलता है इस कोटा में टिकट, 40% या उससे ज्यादा प्रतिशत वाले फिजिकल हैंडीकैप यात्रियों को यह कोटा दिया जाता है! इस कोटे के लिए आपको रेलवे की ओर से जारी किया हुआ हैंडीकैप सर्टिफिकेट !
इस कोटे के तहत ट्रेनों में प्रती कोच न्यूनतम दो सीट हैंडिकैप्ड के लिए होती है! इस कोटा में टिकट करने पर आपको 75 फ़ीसदी तक कम किराया भी लगता है!
DP ड्यूटी पास कोटा कैसे मिलता है इस कोटा में टिकट सिर्फ ऑफिशियल काम के लिए ट्रैवल करने वाले रेल कर्मचारियों को यह विशेष कोटा मिलता है,
क्या चाहिए आपके पासकॉपी और ऑन ड्यूटी प्रूफ होना चाहिए एल,क्लास वाइज फर्स्ट एसी, एग्जीक्यूटिव क्लास,चेयर कार तो 2 एसी,3 एसी चेयर कार,स्लीपर और सेकंड स्लीपर में चार-चार 6,16, 4,20 और 20 सीट इस कोटा के तहत अधिकतर ट्रेनों में होती है!
रोड साइड या रिमोट लोकेशन कोटा बड़े स्टेशनों के बीच जो स्टेशन कंप्यूटराइज नेटवर्क से ना जुड़े हो वहां इस कोटे में रिजर्वेशन होता है,अधिकतर एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में इस कोटा के तहत अलग से सीटें रहती है!
RE रेल एम्पलाई प्रीविलेज कोटा किसे मिलता है इस कोटा, इस कोटा में टिकट रेल कर्मचारी और उनके परिवार को नॉन ऑफिसियल यात्रा के लिए मिलता है!
क्या चाहिए इस कोटा में टिकट के लिए रेलवे पास या प्री विलेज पास की कॉपी होनी चाहिए आपके पास !
YU एक है युवा कोटा किसे मिलता है इस कोटा में टिकट :15 से 45 साल के बीच के बेरोजगार लोगों को इस कोटा में टिकट मिलता है!
क्या चाहिए होगा आपको इस कोटा में टिकट के लिए बर्थ सर्टिफिकेट, नरेगा के तहत या सरकारी एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरफ से जारी किया गया सर्टिफिकेट! देश में कई रूट पर इस कोटा वाली युवा एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है, तो आप भी इन ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन करवा सकते हैं
- प्रयागराज महाकुंभ 2025: आस्था, संस्कृति और विश्वास का दिव्य आयोजन
- Aaj ka Rashifal: 19अक्टूबर 2024 शनिवार भगवान विष्णु जी की कृपा से आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शानदार,
- Aaj ka Rashifal: 2 अक्टूबर 2024 बुधवार गणेश जी की कृपा से आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शानदार
- बॉलीवुड के धांसू एक्टर गोविंदा के साथ हुआ भयंकर हादसा